महिला ने काटा हंगामा, आक्रोशित बच्चों ने लगाया जाम
पार्किंग में खड़ी साइकिलों में की तोड़फोड़, आलाधिकारी मौके पर
लालपुर,(उद संवाददाता)। एक महिला ने आज जमकर हंगामा काटा। उसने स्कूल की पार्किंग में खड़ी बच्चों की साइकिलें तहस नहस कर दीं और लाठी डंडे लेकर बच्चों के पीछे पड़ गयी जिससे आक्रोशित स्कूली बच्चों ने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित बच्चों को शांत कराया। जानकारी के अनुसार कनकपुर स्थित राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य आशुतोष पांडे ने बताया कि विद्यालय में निर्माण कार्य किया जा रहा है। विद्यालय में लगभग 700-800 बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं और वह साइकिल से स्कूल आते हैं। बच्चों की साइकिलों को खड़ा करने के लिए विधायक राजेश शुक्ला से आग्रह किया गया था कि सिंचाई विभाग नदी किनारे साइकिल खड़ी करने को स्थान दिया जाये जिस पर आलाधिकारियों ने इसकी अनुमति दे दी और नदी किनारे तार बाड़ कर पार्किंग बना दी गयी जहां बच्चे अपनी साइकिलें खड़ी करते हैं। आज भी वहां बच्चों की साइकिलें खड़ी थीं। पार्किंग के समीप ही एक महिला की झोपड़ी है। जब बच्चे साइकिल खड़ी कर स्कूल में पढ़ रहे थे तभी अचानक वह महिला आक्रामक हो गयी और उसने साइकिलों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। जब बच्चों को इसका पता चला और वे मौके पर पहुंचे तो महिला लाठी डंडे लेकर बच्चों के पीछे पड़ गयी जिससे बच्चे अपनी जान बचाकर वहां से दौड़ गये। महिला लगभग दो घंटे तक वहां हंगामा करती रही जिससे वहां तमाम लोगों का जमावड़ा लग गया। महिला की इस हरकत से आक्रोशित बच्चों ने कनकपुर सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस विभाग और सिंचाई विभाग के तमाम अधिकारी वहां पहुंचे और बच्चों को शांत कराया। बच्चों का कहना था कि यह महिला आयेदिन कभी चाकू, कभी तलवार या लाठी डंडे लेकर उन पर हमलावर हो जाती है जिससे पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मामला सुलझाने के प्रयास किये जा रहे हैं।