नशीली दवाएं बिकने की सूचना पर मारा छापा

नहीं मिली प्रतिबंधित दवाएं, ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटी टीम

0

किच्छा (उद संवाददाता)। प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री की सूचना पर प्रशासन की टीम ने ग्राम गऊघाट में औचक छापा मार कार्यवाही की। इस दौरान प्रशासन की टीम ने मौका मुआयना किया परंतु मौके पर दुकान में प्रतिबंधित दवाई न मिलने तथा ग्रामीणों के विरोध पर प्रशासन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इधर ग्रामीणों ने गत दिनों सड़क निर्माण को लेकर किए गए प्रदर्शन के बाद राजनैतिक दबाव के चलते प्रशासन पर ग्रामीणों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। निकटवर्ती ग्राम गऊघाट में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत पर उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। उपजिलाधिकारी  विवेक प्रकाश के नेतृत्व में ड्रग्स विभाग, तहसील प्रशासन व पुलिस टीम ग्राम गऊघाट स्थित एक भवन में पहुंची। परिजनों से बातचीत के पश्चात अधिकारियों ने दुकान का ताला तोड़कर निरीक्षण किया। जहां फर्नीचर के अलावा कोई भी सामान अथवा प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली। निरीक्षण की सूचना पर ग्रामीणों का जमावड़ा मौके पर लग गया और उन्होंने कार्यवाही का विरोध करते हुए अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई। ग्रामीणों का कहना था कि गत दिनों सड़क निर्माण को लेकर उनके द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे जिसके चलते प्रशासन द्वारा प्रदर्शन में भागीदारी निभाने वाले ग्रामीणों का मनोबल गिराने के लिए उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।  फिलहाल ग्रामीणों ने राजनैतिक द्वेष के चलते कार्यवाही का विरोध किया। मौके पर प्रतिबंधित दवाई तथा कोई अन्य सामग्री न मिलने व ग्रामीणों के विरोध के चलते टीम को बैरंग लौटना पड़ा। इस दौरान तहसीलदार महेंद्र सिंह बिष्ट, औषधि विभाग अधिकारी हेमंत सिंह नेगी,  सुधीर कुमार , मीनाक्षी बिष्ट , एसएसआई भुवन चंद आर्य,  नीतू जोशी, बच्ची सिंह,  हेमा सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारियों सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.