भुगतान मांगने पर ठेकेदार ने किया जानलेवा हमला

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। वनों में लकड़ी कटान के अवशेष भुगतान के लाखों रूपए मांगने पर ठेकेदार ने श्रमिक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वार्ड 3 खेड़ा निवासी अमल कृष्ण विश्वास पुत्र स्व- ललित कुमार विश्वास ने नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह पिछले 24वर्षों से वन निगम राई प्रभाग हल्द्वानी के पूर्वी कालाढूंगी में विभिन्न ठेकेदारों के सब ठेकेदार के रूप में वनों की लकड़ियां कटान व वृक्षों की जड़ों को उखाड़ने का कार्य अपने श्रमिकों द्वारा करा रहा है। जिसके तहत पूर्वी कालाढूंगी में स्थित प्लाट संख्या 93, 94 में वृक्षों के कटान व उनकी जड़ों को उखाड़ने का कार्य दो ठेकेदारों से लेकर श्रमिकों के माध्यम से कराया गया जिसका अवशेष भुगतान लगभग 31-20लाख रूपए है। जब उसने अपना भुगतान मांगा वह उसे धमकी देने लगे। उसका आरोप है कि वन विभाग में कार्यरत अधिकारी से भी उन्होंने सांठगांठ कर ली और उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि कई बार उन लोगों ने गाली गलौच की और पिस्टल तक उसके सिर पर रखकर जान से मारने की धमकी दी और कुछ कागज पर हस्ताक्षर कराकर उसे लूट लिया। पीड़ित का कहना है कि वन विभाग के अधिकारी से मिलकर फर्जी श्रमिकों के बिल बनवाकर उसको होने वाले भुगतान को उन्होंने स्वयं प्राप्त कर लिया। पीड़ित का कहना है कि ठेकेदारों ने उसे पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया और उसके कुछ समय बाद वह गदगदिया चैकी से आगे जंगल में कार्य करा रहा था तभी ठेकेदारों ने उसे घेर लिया और चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। उसने सरकारी अस्पताल में अपना उपचार कराया। अमल का कहना है कि उक्त लोग उसके लाखों रूपए हड़पना चाहते हैं और उसे जान से मार देना चाहते हैं। उसने प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और उसे न्याय दिलाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.