टोल वसूली के विरोध में दिया सांकेतिक धरना

0

खटीमा(उद सवांददाता) । अवैध टोल वसूली एवं बाइपास निर्माण की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता नवीन बोरा ,व्यापार मंडल महामन्त्री अमन अरोरा, पंजाबी महासभा अध्यक्ष मनोज वाधवा के नेतृत्व मे टोल प्लाजा के पास सांकेतिक धरना दिया। टोल प्लाजा के विरोध मे अवैध वसूली के खिलाफ विभिन्न संगठनो ने व्यापरियों द्वारा चलाये जा रहे सांकेतिक धरने में सभी ने टोल प्लाजा तत्काल बन्द करने की मांग की। साथ ही एन एच आई प्रशासन द्वारा 21 करोड रूपये के निर्माण कार्यो की जांच की भी मांग की। उन्होंने जल्द 8 किलोमीटर का बाईपास निर्माण बननाने की मांग भी की। श्री बोरा ने कहा जब तक व्यपारियो की मांग पूरी नही होती आन्दोलन जारी रहेगा। श्री अरोरा ने कहा कि जनहित मे सभी राजनीतिक दलो एवं सामाजिक संगठनो को बाइपास निर्माण की मांग के सम्बन्ध मे एकजुट होना चाहिये। श्री वाधवा ने कहा कि बाईपास निर्माण जब तक नहीं हो जाता टोल प्लाजा बन्द होना चाहिये बिना बाईपास के टोल वसूली अवैध है। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अरूण सक्सेना, भुवन कापडी, सुदेश पाल चैधरी, हिमांशु अग्रवाल, रवीश भटनागर, हरगोविन्द सिद्दू, लक्की गुप्ता, गौरव वैश्य, अवधेश गोयल, गोल्डी जोशी, विजय गुप्ता, नासिर खान, दिलबाग, गगनदीप, हाफिज रहमान, नन्दन सामन्त,सगीर ,पपिन्दर, मलकीत सिंह,अख्तर, पंकज टम्टा, अर्पित चैधरी ,मो कमर हरमीक सिंह अमरजीत अशोक गौतम आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.