विधायक ठुकराल के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो पर मेयर ने लगाया प्रश्न चिन्ह
विधायक के खिलाफ मेयर का बयान बना चर्चा का विषय
रूद्रपुर। मेयर द्वारा अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ दिया बयान जहां क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है तो वही विधायक और निर्वतमान मेयर के कार्यकाल में हुये विकास कार्यो को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। नगर की अधिकांश टूटी-फूटी सड़के,गंदगी से पटे नाले और नालियों सहित तमाम मुद्दों पर जनता भाजपा से जवाब मांग रही है। लेकिन इन मुद्दों पर भाजपा के नेताओं के पास बयानबाजी करने के सिवाय कोई दूसरा जवाब नही है। इसके साथ ही ट्रचिंग ग्राउण्ड के मुद्दे पर भी भाजपा जनप्रतिनिधियों की ही किरकिरी हो रही है। क्योकि अब ट्रंचिंग ग्राउण्ड के नाम पर भी मेयर और विधायक आमने सामने आ गये है। ट्रंचिंग ग्राउण्ड के मुद्दे पर मेयर रामपाल सिंह ने विधायक राजकुमार ठुकराल की घेराबंदी करते हुए उन पर हमला बोला है। मेयर ने विधायक को पार्टी में रहते हुए अनुशासन का पाठ पढ़ाया है कि राज्य और केंद्र में भाजपा की सरकार है ऐसे में अपनी ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। मेयर रामपाल सिंह ने कल पत्रकार वार्ता की थी। उन्होंने कहा कि विधायक ठुकराल नगर निगम के फैसलों पर आपत्ति जताते हुए अपनी ही सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं जो अनुशासनहीनता के दायरे में आता है। उन्होंने कहा कि विधायक ठुकराल के इस कृत्य की वह संगठन व प्रदेश नेतृत्व से शिकायत दर्ज करायेंगे। गौरतलब है कि नगर निगम ने आदित्य नाथ झा इंटर कालेज की प्रस्तावित भूमि पर ट्रंचिंग ग्राउण्ड बनाने का निर्णय लिया है जिसको लेकर आसपास की कई कालोनियों और स्कूलों तथा संगठनों के लोग उसके विरोध में खड़े हो गये और उन्होंने गल्ला मंडी से जुलूस निकालकर नगर निगम पहुंचकर प्रदर्शन किया जहां विधायक राजकुमार ठुकराल
भी उनके प्रदर्शन में शामिल हो गये और उनके साथ रहकर लड़ाई लड़ने का वादा किया। विधायक ने कहा था कि वह जनहित में कोई भी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। ऐसे में विधायक ठुकराल के इस रूख को देखते हुए मेयर रामपाल सिंह ने तत्काल नगर निगम कार्यालय में पत्रकार वार्ता आमंत्रित कर ली। उन्होंने साफ कर दिया कि विधायक ठुकराल अपनी ही सरकार के खिलाफ अन्य दलों के लोगों के साथ मिलकर प्रदर्शन आदि कर रहे हैं जो पार्टी और संगठन के हित में नहीं है। उन्होंने विधायक ठुकराल को नसीहत देते हुए कहा कि वह अनुशासनहीनता का परिचय न दें। उन्होंने कहा कि संगठन और प्रदेश नेतृत्व से विधायक ठुकराल की शिकायत की जायेगी।
जनता मेरी और मैं जनता काःठुकराल
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि वह जनहित में किसी भी स्तर पर जाकर काम करेंगे। चाहे इसका जो भी खामियाजा भुगतना पड़े क्योंकि जनता मेरी है और मैं जनता का हूं। उन्होंने कहा कि जनता के दुःख दर्द को दूर करना जनप्रतिनिधि का कार्य है और जनता को लाभ देने के लिए वह कोई भी काम करने को हर समय तैयार हैं। उन्होंने कहा कि गत दिनों एनएच 74 में चल रही टोल टैक्स वसूली बिना निर्माण के की जा रही थी जिस पर उन्होंने टोल टैक्स वसूली बंद कराकर निर्माण कार्य का मुद्दा उठाया था और उनके विरोध के फलस्वरूप निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ जिसका जनता ने स्वागत किया है और उनके इस कार्य को सराहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंचिंग ग्राउण्ड के मामले में वह जनता के बुलावे पर वहां पहुंचे थे ताकि मेयर के साथ मिलकर इस समस्या का समाधान निकाला जाये लेकिन मेयर नगर निगम में नहीं मिले। उन्होंने कहा कि गत दिनों ट्रंचिंग ग्राउण्ड के विरोध में हुए प्रदर्शन में वार्ड 25की भाजपा पार्षद रजनी रावत व अन्य लोग शामिल थे। उनके बुलाने पर ही वह पहुंचे थे और जनहित में उनको सम्बोधित किया था। इसे अनुशासनहीनता नहीं कहा जा सकता क्योंकि वह जनता के विधायक हैं और जनता का विधायक किसी दल विशेष का नहीं होता।