भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगाः भट्ट
हरेला पर्व के उपलक्ष्य में किसानों को वितरित किये पौधे
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। क्षेत्रीय सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निष्ठा से निर्वहन कर जनसमस्याओं का प्राथमिकता से समाधान कराने के साथ ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास कराने में कसर नहीं छोड़ूंगा। बगवाड़ा स्थित मंडी समिति परिसर में कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में आयोजित किसानों को पौधा वितरण कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में श्री भट्ट ने कहा कि तराई एवं भांवर क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान के लिए उन्होंने संसद पटल पर जमरानी बांध का मुद्दा उठाया। इससे न सिर्फ मैदानी जिलों बल्कि बरेली व रामपुर के निवासियों को भी पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी आयोजित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यहां जिला मुख्यालय में बाईपास निर्माण के साथ ही सिडकुल स्थित ईएसआई हॉस्पिटल के सुचारू रूप से संचालन के लिए भी उन्होंने सार्थक प्रयास शुरू कर दिये हैं। हालांकि गत 20 फरवरी को चिकित्सालय का उदघाटन हो चुका है लेकिन पर्याप्त चिकित्सकों, चिकित्सा उपकरणों व अन्य स्टाफ की नियुक्ति न होने से इसका लाभ घायल श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा। उन्होंने कहा कि देहरादून व हरिद्वार में भी ईएसआई हॉस्पिटल खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में केंद्रीय विश्वविद्यालय की शाखा खोलने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही उन्होंने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री की भूमि का अन्य कार्य के लिए उपयोग करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया है ताकि इसका लाभ स्थानीय लोगों को भी मिल सके। उन्होंने बताया कि कुमायूं से नई रेलसेवा प्रारम्भ करने के लिए भी उन्होंने केंद्र सरकार से वार्ता की है। गंगोत्री,यमुनोत्री, बद्रीनाथ व केदारनाथ धाम यात्रा निकट भविष्य में रेलमार्ग से भी की जा सकेगी वहीं नैनीताल व मसूरी को भी रेलमार्ग से जोड़ने के लिए वह प्रयासरत हैं। श्री भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुम्बई एवं कलकत्ता बंदरगाह से सामान लाने ले जाने के लिए विशेष कोरिडोर का निर्माण किया जा रहा है जिसके तहत दिल्ली-हावड़ा व दिल्ली-मुम्बई को मालगाड़ी द्वारा बिना किसी व्यवधान के आवागमन किया जा सकेगा। उन्होंने एनएच 74मार्ग पर कहा कि बिना कार्य सम्पादित किये कार्यदायी संस्था को एनओसी कैसे मिली इसके बारे में वह जांच कर रहे हैं। किसी भी विभाग में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और भ्रष्टाचारियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने हरिद्वार के विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन के खिलाफ पार्टी द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि विधायक को वर्तमान में निलम्बित कर उन्हें जबाब देने के लिए नोटिस भेजा गया है। यदि अनुशासन कमेटी उनके जबाब से संतुष्ट नहीं होती है तो निश्चित रूप से विधायक को पार्टी से बर्खास्त किया जायेगा। संगठन में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं होने दी जायेगी। सांसद श्री भट्ट ने हरेला पर्व पर सभी को शुभकामनाएं भी दीे। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, मंडी निदेशालय के प्रबंध निदेशक बीएस चलाल सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संचालन भारत भूषण चुघ ने कियां इसके पश्चात श्री भट्ट ने विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह,जिलाध्यक्ष शिव अरोरा सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ किसानों को छायादार एवं फलदार पौधों का वितरण किया। इस मौके पर उत्तम दत्ता, ईश्वरी प्रसाद राठौर, डीएन यादव, केके दास, सुरेश कोली, श्वेता मिश्रा, शालिनी बोरा, महेंद्री शर्मा, बलदेव छाबड़ा, चन्द्रसेन कोली, विजय फुटेला, वीरेंद्र सामंती, वेद ठुकराल, राजीव चैधरी, तरूण दत्ता, ललित मिगलानी, मंडी सचिव आशा गोस्वामी, मंडी निदेशालय महाप्रबंधक प्रशासन परितोष वर्मा सहित भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।