बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मानसून की हो रही वर्षा से नगर के अधिकांश क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गये हैं। कल्याणी नदी का जल स्तर बढ़ने से कई घरों में पानी घुस गया है। वहीं नगर की ट्रांजिट कैंप, आदर्श कालोनी, भदईपुरा, जगतपुरा, आवास विकास कालोनी, दूधियानगर, भूत बंगला, पहाड़गंज, मलिक कालोनी, गल्ला मंडी, सिंह कालोनी, इंदिरा कालोनी, आदर्श इंदिरा बंगाली कालोनी, मुख्य बाजार, काशीपुर बाईपास मार्ग, मुखर्जीनगर, राजा कालोनी, विवेकनगर, राय कालोनी, अरविंदनगर, गड्ढा कालोनी, शास्त्रीनगर, खेड़ा, संजयनगर सहित तमाम कालोनियिों के साथ ही बाटा चैक, अग्रसेन चैक, डीडी चैक, गाबा चैक, इंदिरा चैक में भी जलभराव होने से लोगों को आवा गमन में परेशानियों से जूझना पड़ रहाहै। कल्याणी नदी के किनारे स्थित भवनों में पानी प्रवेश कर जाने से लोगों की परेशानियां और बढ़ गयी हैं। ऐसे परिवार के लोग रात भर घरों से पानी निकालने में जुटे रहेे। परिवार के कई सदस्य पूर्व में सुरक्षित स्थानों को भी जा चुके हैं।
खटीमा में बरसाती नालों ने बढ़ाई मुश्किलें
खटीमा (उद सवांददाता)। सीमान्त क्षेत्र खटीमा में गतरात भर हुई बारिश क्षेत्र के लोगो के लिए आफत बन कर आई है। भारी बरसात से जहां खुद एसडीएम आवास ,तहसील परिसर ,कोतवाली फायर स्टेशन सब पानी से जलमग्न हो गए है। मूसलाधार बारिश के चलतें नगर के बरसाती नाले ऐठा और खकरा उफान पर हैं । इन बरसाती नालो का पानी ओवर फ्लो होकर कई घरों व गलियों में भर गया है।यही नहीं बरसात का पानी नगर की सड़कों व बाजार की कई दूकानों के अंदर भी चला गया है।बरसात से जलभराव के ऐसे हालात के लिए पीड़ित व्यापारी इसके लिए नगरपालिका व प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे है।तो वही अब बरसात से जलभराव के पैदा हुए हालातो के बाद एसडीएम खटीमा निर्मला बिष्ट पानी से डूबे अपने आवास को छोड़कर नगर के हालात का जायजा लेने निकली हुई है। साथ ही राजस्व टीम के साथ जलभराव का जायजा ले जल निकासी के प्रयास कर रही है। एक रात की ही बारिश से खटीमा नगर व क्षेत्र में पैदा हुए जल भराव के हालातो पर एसडीएम जल्द काबू पा लेने और स्थिति सामान्य होने का दावा कर रही हैं। फिलहाल एक रात की भारी बरसात ने ही जंहा बरसात से पहले प्रशासन के जल भराव से निपटने के प्रयासों की पोल खोल दी है। वही बरसात से सीमान्त क्षेत्र के जल मग्न होने से व्यापारी,आमजन सभी परेशान है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.