ट्रेन से कटकर युवक की मौत

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज प्रातः दिनेशपुर मार्ग पर छतरपुर रेलवे क्रासिंग के समीप एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। सूचना मिलने पर रूद्रपुर कोतवाली एवं सिडकुल चैकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और आसपास खड़े लोगों से मामले की जानकारी ली। मृतक की शिनाख्त शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप निवासी लगभग 27वर्षीय हीरा पुत्र स्व- होरीलाल के रूप में की गयी। घटना की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद सुरेश गौरी के साथ परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। हीरा का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामाभरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने जानकारी के अनुसार छतरपुर मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के समीप आज प्रातः राह गुजरते लोगों ने रेल पटरी के पास एक युवक को मृत अवस्था में देखा जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सिडकुल चैकी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे जिनके द्वारा जानकारी मिलने पर रूद्रपुर कोतवाली पुलिस कर्मी भी घटनास्थल पर आ गये। पुलिस ने मौके पर खड़े लोगों से मृतक के संदर्भ मेंआवश्यक जानकारी ली। मृतक के पास से पाये गये कागजातों के आधार पर उसकी शिनाख्त शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप निवासी लगभग 27वर्षीय हीरा पुत्र स्व- होरीलाल के रूप में की गयी। पुलिस ने इसकी जानकारी वार्ड पार्षद सुरेश गौरी को दी जिन्होंने मृतक के परिजनों को मामले से अवगत कराया तथा परिजनों को साथ लेकर घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों से आवश्यक जानकारी ली और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम् के लिए भिजवाया। परिजनों का कहना है कि मृतक हीरा का विवाह करीब 6 वर्ष पूर्व हुआ था। उसकी कोई संतान नहीं है और पत्नी उर्मिला लगभग एक पखवाड़ा पूर्व जगतपुरा स्थित अपने मायके गयी हुई है। परिवार में पांच भाईयों में हीरा चैथे नम्बर का था। पिता होरीलाल का कई वर्ष पूर्व देहांत हो चुका है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने अंदेशा व्यक्त किया है कि घटना के पीछे आत्महत्या हो सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.