मोहसिन रजा के घर हुई चोरी का खुलासा

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। गौजाजाली में व्यवसायी मोहसिन रजा के घर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने बताया कि व्यवसायी के घर मुरादाबाद जिले के मूढ़ापांडे दलपतपुर निवासी मंजूर अली और ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर निवासी आबिद ने चोरी की थी। उन्होंने सामान बुग्गी वालों को बेच दिया था। पुलिस ने मंजूर अली को गिरफ्तार किया तो चोरी का खुलासा हुआ। पुलिस ने चोरी हुआ टीवी, मेाबाइल, सूटकेस सहित अन्य सामान बरामद कर लिया है। 27 जून को मोहसिन के घर चोरों ने करीब साढ़े चार लाख रुपये और जेवरात चोरी कर लिए थे। सूचना पर पुलिस ने आंवला गेट चैकी के पास मंजूर अली को चोरी के दो मोबाइलों के साथ गिरफ्तार किया। मोबाइल फोन में व्यवसायी मोहसिन रजा के नंबर और फोटो थे। मंजूर ने बताया कि उसने आबिद के साथ मिलकर व्यवसायी के घर चेारी की थी। आबिद के पास कीमती सामान था लेकिन वह भाग गया। मंजूर ने एलईडी टीवी, बैग और मोबाइल देखकर मंजूर अली को तीन बुग्गी वालों ने इंदिरानगर रेलवे फाटक निवासी अकील अहमद, शराफत अली, मोहम्मदी चैक निवासी जाहिद हुसैन ने रोक लिया। पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल, कंबल, सूटकेस बरामद कर सामान खरीदने वाले तीनों लोगों को भी पकड़ लिया। मुख्य अभियुक्त आबिद अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसी के पास चोरी किए गए जेवरात व नगदी है। 27 जून की रात जिन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया उनमें पुलिस ने मंजूर को ही गिरफ्तार किया है व कुछ बुग्गी वालों को पकड़ कर जेल भेजा है। मुख्य आरोपी आबिद अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.