बिना नम्बर के वाहन कर रहे हैं डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन
राज सक्सेना
किच्छा (उद संवाददाता)। यातायात नियमों की धज्जिया उड़ाते हुए नगर पालिका के डोर टू डोर कूड़ा एकत्र करने वाले वाहन बिना नंबर के शहर मे घूमते हुए आम हो गये हैं। ऐसे में दुर्घटना होने के बाद पालिका के किस वाहनसे हादसा हुआ है। इसका आंकलन करना मुश्किल ही नही नमुकिन होगा। वहीं दूसरी ओर चर्चाओ को सत्य माने तो इन वाहनो पर नियुक्ति किये गये अधिकांश कर्मचारियो के ड्राईविंग लाईसेन्स भी चालको के पास नही है। जिससे पालिका प्रशासन की कार्य प्रणाली सवालो के घेरे में है। विगत कुछ दिनो से पालिका प्रशासन द्वारा पालिका क्षेत्र मे कूड़ा एकत्र करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे प्रत्येक घर से गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन मे रखने के साथ-साथ आस-पास कूड़ा न फेंके जाने के निर्देश शामिल है, परन्तु जहां एक ओर पालिका जनता को नियमो के पालन करने की हिदायत देता दिख रहा है वहीं जिन वाहनो से पालिका कूड़ा एकत्र करने का प्रयास कर रहा है वही वाहनो को निमयो को ताक पर रखकर बिना नम्बर के ही वाहनो को शहर से कूड़ा एकत्र करने के लिए छोड़ दिया गया है ऐसे मे हादसा होने के बाद पालिका प्रशासन के किस वाहन द्वारा हादसा पेश आया है वह सुनिश्चित करना मुश्किल हो जायेगा। अनेक प्रकार के निमयो के पालन के लिए जुर्माने की प्रक्रिया अमल मे लाने वाली पालिका प्रशासन के िखलाफ नम्बर प्लेट के बिना शहर मे वाहनो को चलाने पर सम्भागीय परिवाहनविभाग क्या कार्रवाही अमल मे लाता है यह देखने योग्य बात होगी। वही दूसरी ओर चर्चाओं की माने तो पालिका प्रशासन द्वारा वाहन पर नियुक्ति किये गये वाहन चालको के ड्राईविंग लाईसेन्स भी न होने से पालिका की कार्य प्रणाली सवालो के घेरे मे है। इधर मामले के संदर्भ मे सम्भागीय परिवाहन विभाग के अधिकारी से वार्ता का प्रयास किया गया तो उक्त नंबर पर सर्म्पक नही हो पाया।
वाहनों के पंजीकरण की कार्यवाही के लिए प्रयास किया जा रहा है साथ ही वाहनों पर नियुक्त वाहन चालको के ड्राईविंग लाईसेंस की लिये गये है बिना लाईसेंस के कोई भी कर्मचारी को पद पर नियुक्त नही किया गया है।
– दर्शन कोली,नगर पालिकाध्यक्ष
सफाई, पॉलिथिन सहित अनेक मुद्दो पर पालिका प्रशासन का सख्त रुख होना बेहतर बात परन्तु अपने ही विभाग की खामियों पर कार्रवाही न करने से पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे मे खड़ा करती है।
– सरन संधू, युवा भाजपा, नेता
वाहनो पर नम्बर प्लेट न होना तथा रजिस्ट्रेशन न होने का मामला संज्ञान मे आया है, उक्त मामले मे पालिका के वाहनो के िखलाफ कानूनी कार्रवाही अमल मे लायी जायेगी।
-उमेश मलिक, कोतवाली प्रभारी, किच्छा