आखिर क्यों हो रही है टोल वसूली की पैरवी
रूद्रपुर। टोल प्लाजा बंद होने से जहां एक तरफ जिले के लोग राहत महसूस करने के साथ ही यह उम्मीद भी कर रहे हैं कि निकट भविष्य में एनएच का अधूरा काम जल्द पूरा होगा। दूसरी तरफ टोल प्लाजा बंद होने के मामले में कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा गल्फार कंपनी की पैरवी ने लोगों के जेहन में कई सवाल पैदा कर दिये हैं। बता दें कई बार मांग के बावजूद गल्फार कंपनी ने एनएच 74 का निर्माण पूरा नहीं किया है। जगह जगह मार्ग का निर्माण नहीं होने से लोगों को भारी दिक्कतंो का सामना करना पड़ रहा हैं। अधूरी सड़क के साथ ही कई जगह सर्विस लेन, नाले और पुल का निर्माण भी नहीं हो पाया है। गदरपुर में बाईपास का काम भी ठप पड़ा हुआ है। निर्माण पूरा न होने के विरोध में विधायक राजकुमार ठुकराल ने पिछले दिनों प्रदर्शन के बाद देवरिया स्थित टोल प्लाजा को बंद करा दिया था। तभी से टोल प्लाजा पर टोल वसूली बंद है। इससे कंपनी को रोजाना लाखों का नुकसान उठाना पड़ रहा हैं। टोल प्लाजा बंद होने से गल्फार कंपनी तो परेशान है ही,साथ ही इससे कुछ सफेदपोश भी बेचैन हैं। इसीलिए उन्होंने टोल वसूली की पैरवी हाई लेवल तक शुरू कर दी है। अधूरी सड़क और ऊपर से लगातार इस सड़क पर हो रही मौतों से भी इन सफदेपोशों का दिल नहीं पसीज रहा वह जनता के हितों के बजाय गल्फार कंपनी के हितों की पैरवी अधिक करते नजर आ रहे है। इसके पीछे क्या खेल है यह किसी के समझ नहीं आ रहा।