सफाई सुपरवाइजर ने फांसी लगाकर दी जान
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पत्नी और ससुरालियों से आयेदिन विवाद के चलते एक सफाई सुपरवाइजर ने गतरात्रि कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे फांसी से उतारकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार 35वर्षीय संजू पुत्र ओमप्रकाश पिछले करीब आठ माह से सत्य नारायण कालोनी भूरारानी में किराये के मकान में रहता था और जिला अस्पताल में सफाई सुपरवाइजर के रूप में तैनात था। उसका विवाह 15वर्ष पूर्व हुआ था लेकिन उसकी कोई संतान नहीं थी। बताया जाता है कि संजू की अपनी पत्नी और ससुरालियों से आयेदिन किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था जिसको लेकर वह मानसिक तनाव में रहने लगा और गतरात्रि उसने कमरे में फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने संजू की मौत के लिए उसकी पत्नी व ससुरालियों को दोषी ठहराया है। बताया जाता है कि संजू के ससुराली सत्यनारायण कालोनी में ही रहते हैं।