ठुकराल के खिलाफ किच्छा में एनसीआर दर्ज
किच्छा। गत दिवस देवरिया स्थित गल्फार कंपनी के टोल प्लाजा पर हुए हंगामें के बाद आज किच्छा कोतवाली में घटना की एनसीआर दर्ज कर ली गई है। मामले में एनएचआई के अधिकारी डा- दंवेंद्र शर्मा ने किच्छा पुलिस को सौपी तहरीर में आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण भारत सरकार द्वारा काशीपुर सितारगंज हाईवेज प्राइवेट लिमिटेड को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 के 175-000 से 252-000 किमी के चार लेन निर्माण एवं रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है। जिसका टौल प्लाजा देवरिया पर 21-8 2017 से बना है। आरोप है कि रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल ने समर्थकों सहित टोल प्लाजा पहुंचकर टोल प्लाजा के बैरियरों कैमरों और टोल पर लगे उपकराणों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं टोल वसूली पूरी तरह बंद करा दी गई है। जिससे कंपनी को काफी क्षति पहुंची है। तहरीर के आधार पर किच्छा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि विधायक ठुकराल पर एनसीआर दर्ज कर ली गई है।