शोपियां में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को किया ढेर

0

श्रीनगर(उद संवाददाता)। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंक वादियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुए है। दक्षिण कश्मीर के दारमदोरा कीगम इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी की। एनकाउंटर के दौरान शुरुआत में दो चरमपंथी मारे गए थे, लेकिन बाद में सर्च ऑपरेशन में 2 और आतंकियों के शव बरामद किए गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने सूचना मिलने के बाद शोपियां इलाके में घेराबंदी शुरू की। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद एनकाउंटर शुरू हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया, छिपे हुए आतंकियों को घेरने के बाद उन्होंने गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू गई। फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान और संगठन का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ के मद्देनजर शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों का कहना है कि एहतियात के तौर पर तत्काल प्रभाव से इंटरनेट सेवा पर रोक लगाई गई है। जैसे ही हालात सामान्य होंगे सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.