अब अंग्रेजी में नहीं हिंदी में काम करेंगे अधिकारी
मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने अधिकारियों को दी हिदायत
सुनील राणा
रूद्रपुर। मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ- रमेश पोखरियाल निशंक ने गत दिनों दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया और कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को तलब कर लिया। मानव संसाधन विकास मंत्री निशंक ने कहा कि अधिकारी अब वह अंग्रेजी को छोड़कर हिन्दी काम करने की लत डाल लें क्योंकि इस विभाग में अब सारा काम हिन्दी भाषा में किया जायेगा। गौरतलब है कि डॉ- रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री रह चुके हैं और एक कवि भी हैं। उनकी हिन्दी की अनेक रचनाएं प्रकाशित हो चुकी हैं और उनका हिन्दी प्रेम सर्वविदित है। डॉ- निशंक इस बार उत्तराखण्ड के हरिद्वार से लोकसभा चुनाव जीत कर संसद में पहुंचे हैं। वह दूसरी बार संसद में पहुंचे हैं। इस बार उन्हें मंत्री मण्डल में शामिल किया गया और डॉ- निशंक को केन्द्रीय मंत्री का दर्जा देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय सौंपा गया। डॉ- निशंक ने दिल्ली कार्यालय में अपना कार्यभार सम्भालते ही जब अधिकारियों से फाईलें तलब की तो अधिकांश फाईले अंग्रेजी की निकली। जिस पर डॉ- निशंक ने अधिकारियों को निर्देश दे दिये कि वह अब हिन्दी भाषा में कार्य करने की आदत डाल लें। क्योंकि अब विभाग में हिन्दी में ही कार्य किया जायेगा। गौरतलब है कि डॉ- निशंक के विभाग में अधिकांश अधिकारी गैर हिन्दी भाषी राज्यों के हैं। ऐसे में डॉ- निशंक के आदेश बाद अब वह हिन्दी भाषा की जानकारी जुटाने में लग गये हैं। वैसे भी देश में हिन्दी भाषा बहुतायत है और डॉ- निशंक की यह पहल बेहद सार्थक रहेगी। जिस प्रकार से डॉ- निशंक हिन्दी में कार्य करने को बढ़ावा दे रहे हैं। वैसे ही अन्य विभागों में ही हिन्दी में कार्य करने को लेकर अधिकारी सजग रहेंगे।