दर्ज मुकदमे के खिलाफ एसएसपी से मिले पत्रकार
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किये जाने के खिलाफ पत्रकारों ने एसएसपी वरिन्दरजीत सिंह से मुलाकात की और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। पत्रकारों ने एसएसपी को अवगत कराया कि सितारगंज की एक महिला ने अपने पति को बचाने और पुलिस को उलझाने के लिये कुछ पत्रकारों पर पैसे लेने की शिकायत की थी। जिस पर सितारंगज की पुलिस ने उन पर मुकदमा दर्ज कर दिया था। उन्होंने कहा कि एक मामले को लेकर पत्रकारों ने खबर प्रकाशित की थी जिससे आक्रोशित होकर महिला ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया था और पुलिस ने भी बिना किसी जांच के मुकदमा दर्ज कर दिया था। जबकि डीजीपी के निर्देश है कि बिना जांच के पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करायी जाये। एसएसपी ने आश्वस्त किया कि मामले की पूरी जांच करायी जायेगी। इस दौरान फणीन्द्र गुप्ता, संदीप जुनेजा, मुकेश गुप्ता, राजू सहगल, शुभम गम्भीर, अमित गुम्बर, महेन्द्रपाल सिंह, शिवम शर्मा, रमेश चन्द्रा, मो- आरिफ, मो- यासीन, अनीश रजा, हनीफ अहमद, रमेश यादव आदि पत्रकार थे।