रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर आज 31वीं वाहिनी पीएसी के चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसका शुभारम्भ वाहिनी के सेना नायक ददन पाल ने सर्वप्रथम रक्तदान कर दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में हर व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करनाचाहिए। इससे जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन प्रदान होता है वहीं रक्तदाता का स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान को महादान की संज्ञा भी दी गयी है। शिविर में सेनानायक की सुत्री अदिति व तन्मयी सहित खजांची लाल, अनिता राणा, रमेश चन्द्र, खुर्शीद अली, अंजू गनघरिया, ऋतु नेगी, सचिन्द्र सिंह, कमल कुमार, संजय पाठक, मदनलाल, भगवान सिंह, गोपालदत्त जोशी, पवन, रमेश बिष्ट, गणेश धपोला, सुरेश प्रसाद, वसुन्धरा शाही, लता जीना, चारू जोशी, नीतू त्रिकोटी, प्रदीप, सुनील, मोहित, गोविन्द, दुर्गाराम, दिनेश, योगेश, हरिओम सहित तमाम पीएसी के अधिकारी व जवान थे। इस दौरान सहायक सेना नायक ज्ञान सिंह, सूबेदार मेजर दिनेश उपाध्याय,पीसी रमेशचन्द, कैलाश मेहरा,केवलानंद भट्ट, पीएसी चिकित्सालय की चिकित्सक डॉ- कंचनगुप्ता, फार्मासिस्ट रमेश चंद देउपा, भावेन्द्र पाण्डे,ब्लड बैंक टीम के डॉ- जेएल चैधरी, विवेक कुमार, किरन पाण्डे, मधु गुप्ता,पंकज गोसांई, डॉ- अभिषेक, विनोद कुमार व परवेज आलम आदि समेत कई लोग थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.