अंधड़ से भारी नुकसान, कई जगह विद्युत आपूर्ति ठप
रुद्रपुर में किच्छा बाईपास पर गिरा यूनीपोल,बड़ा हादसा टला
रुद्रपुर/नानकमत्ता।(उद ब्यूरो)। आज तड़के आये अंधड़ से जिले में कई स्थानों पर भारी नुकसान पहुंचा है। अंधड़ से कई पेड़ और विद्युत पोल धराशायी हो गये। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी और पेयजल व्यवस्था भी बुरी तरह लड़खड़ा गयी। रूद्रपुर में किच्छा बाई पास रोड और किच्छा रोड पर दो यूनीपोल अंधड़ के चलते पूरी तरह उखड़ गये जिससे बड़ा हादसा होते होते बचा। आज तड़के करीब चार बजे तेज हवाओं और बारिश ने कुछ देर के लिए गर्मी से कुछ राहत जरूर दिलाई लेकिन कई स्थानों पर अंधड़ से भारी नुकसान हो गया। अंधड़ के चलते मलिन बस्तियों में कई झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हो गयी। वहीं कई स्थानों पर पेड़ गिर गये और विद्युत लाईनें भी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गयी। जिससे कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठह हो गयी। इधर किच्छा बाईपास रोड पर शॉपर्स स्ट्रीट के सामने लगाया गया यूनीपोल पूरी तरह उखड़ गया। संयोग से यह यूनीपोल डिवाईडर के उपर ही गिरा जिससे बड़ा हादसा टल गया। उधर किच्छा रोड पर डीपीएस स्कूल के पास भी एक यूनीपोल अंधड़ के चलते धराशायी हो गया। यहां भी संयोग रहा कि यूनीपोल सड़क की ओर नहीं गिरा अन्यथा किसी वाहन के चपेट में आने से बड़ा हादसा हो सकता था। जिले में कई न्यथानों पर भी अंधड़ से नुकसान के खबरें है। नानकमत्ता- अंधड़ और बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज हवाओं से नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान हुआ है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अधेड़ के चलते कई पेड़ और विद्युत पोल टूट गए । वहीं ट्रांसफॉर्मर भी सड़कों पर गिर गये जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण क्षेत्रों में कई कच्चे घर भी अंधड़ से गिर गए हैं। कई घरों की दीवार गिर चुकी हैं, साथ ही स्कूलों मैं भी पेड़ गिरने से दीवारें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं, सुबह से ही विद्युत आपूर्ति बाधित हो चुकी है जिससे नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी के चलते भारी परेशानी उठानी पड़ रही है, विद्युत विद्युत आपूर्ति बाधित होने से पेयजल व्यवस्था भी चरमरा गई है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से बिजली पर आधारित लघु उद्योग पूरी तरह से ठप हो चुके हैं, बरसात के चलते पानी की निकासी ना होने से जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।