हरीश रावत के सिर फोड़ा लोस चुनाव की हार ठीकरा
काशीपुर (उद संवाददाता)। 2019 के लोकसभा चुनावों में नैनीताल उधम सिंह नगर सीट पर कांग्रेस की हुई करारी हार के लिए कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस नवचेतना भवन में आयोजित बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि नैनीताल उधम सिंह नगर सीट से लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विकास कार्यों को लेकर काशीपुर की उपेक्षा की। कांग्रेस की सरकार होते हुए काशीपुर को जिले का तमगा नहीं मिल सका। विकास कार्यों को लेकर भी काशीपुर को कांग्रेस सरकार में तवज्जो नहीं दी गयी। चुनाव के बाद होने वाली समीक्षा बैठक पर भी लोगों ने सवाल खड़े किए वही गुटबाजी के कारण एक बार फिर कांग्रेस की बैठक में तमाम चेहरे नदारद नजर आए। बैठक के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में हार का ठीकरा फोड़ा। बैठक में तमाम चेहरे नदारद देख कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस की कार्यकारिणी पर भी सवाल उठाए। कहा कि कांग्रेस पराजय के लिए खुद जिम्मेदार है। चुनाव खत्म होने के बाद से अब तक समीक्षा बैठक आयोजित नहीं की गई और ना ही महानगर कांग्रेस कार्यकारिणी में कोई फेरबदल किया। इस मौके पर मुकेश मल्होत्रा, हरीश कुमार सिंह, सुरेश शर्मा जंगी, तिलोक सिंह अधिकारी, अलका पाल, सुभाष पाल, मनोज जोशी, अर्जुन रौतेला, चंद्रभूषण डोभाल, मनोज पंत, सफीक अंसारी, मनोज रावत, मनसूर अली मंसूरी, अब्दुल, अजीज कुरैशी आदि थे।