नशीली दवाओं और इंजेक्शन का जखीरा पकड़ा,एक गिरफ्तार
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एसओजी और पुलिस टीम ने एक युवक को भारी मात्रा में नशीली दवाओं और इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक विभिन्न स्कूलों, इन्सट्टियूटों, कोचिंग सेन्टर में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को यह नशीली दवाएं सप्लाई करता था व कई मेडिकल स्टोरों पर भी काम कर चुका था। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी हुई है। एसओजी नैनीताल व हल्द्वानी पुलिस की संयुक्त टीम ने देवलचैड़ रामपुर रोड से देवलचैढ़ प्रधान जी वाली गली रामपुर रोड निवासी चेतन मदान पुत्र स्व- कश्मीरीलाल मदान को घेराबंदी कर दबोचा। उसके पास से स्कूटर में भारी मात्रा में नशे की गोलियां व इंजेक्शन बरामद हुए। जिनमें अल्पराजोलिम की लगभग 23 हजार से अधिक गोलियां, पैन्टाजोसिन लैक्टेट के 32 सौ इंजेक्शन, स्पासमो प्रोक्सिवन की 1152 गोलियां बरामद की गयीं। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने हल्द्वानी में कई मेडिकल स्टोरों पर काम किया है और नशीली दवाओं की जानकारी होने पर उसने लाईन नम्बर 8 में कई वर्ष तक श्याम मेडिकोज के नाम से मेडिकल स्टोर भी संचालित किया है। जिससे उसके कई ग्राहक बन चुके थे। एक वर्ष पूर्व मेडिकल स्टोर बंद करने बाद वह नशीली दवाओं की सप्लाई कई स्थानो पर मंहेगे दामों पर करने लगा। आरोपी ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित स्कूलों, इंस्टीट्यूट और कोचिंग सेन्टर के अलावा भीमताल व द्वाराहाट में भी कॉलेजों में नशीली दवाएं सप्लाई करता था। पुलिस नशीली दवाओं के कारोबार को लेकर उसके सहयोगियों की जानकारी लेने में भी जुट गयी है। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी दिनेश पतं, टीपी नगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार, कां- ललित काण्डपाल, मोहन किरोला, कुन्दन कठायत, गुणवंत सिंह, त्रिलोक सिंह, जितेन्द्र कुमार शामिल थे।