रूद्रपुर (उद संवाददाता)। पुलिस उप महा निरीक्षक एसटीएफ रिद्धिम अग्रवाल के सख्त रवैय्य के चलते आज एसटीएफ व किच्छा पुलिस ने एक युवक को 20 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि क्षेत्र में स्मैक के कारोबार को लेकर बहारी लोग सक्रिय हैं। जबरदस्त दबाब के चलते पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ ने एसटीएफ कुमाऊं को स्मैक के खिलाफ अभियान चलाने के आदेश दिये हैं। एसटीएफ ने किच्छा में स्मैक के एक अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए जानकारी दी कि गिरफ्त में आया युवक यूपी के बहेड़ी से स्मैक लाकर जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा, रूद्रपुर, बाजपुर सहित अन्य क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करता था। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये युवक का नाम पता बब्बू पुत्र सईद अहमद निवासी ग्राम धनसारा, बाजपुर है। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। एसटीएफ की ओर से निरीक्षक एमपी सिंह, उप निरीक्षक पंकज बेलवाल, सहित दीपक अरोड़ा, दुर्गा सिंह पापड़ा, राजेन्द्र सिंह महेरा, सुरेन्द्र सिंह कनवाल, किशोर कुमार, महेन्द्र गिरी, विरेन्द्र सिंह चैहान, भुपेन्द्र सिंह मर्तोलिया व किच्छा पुलिस की ओर से देवराज व संजीव कुमार शामिल थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.