नैनीताल में अस्थाई पार्किंग से पर्यटकों को मिली राहत

0

नैनीताल (उद संवाददाता)। पर्यटकों के लगातार बढ़ते दबाव के चलते नैनीताल में प्रशासन ने दो अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था कर दी हैं क्योंकि भीषण गर्मी और पीक सीजन के चलते नैनीताल में पर्यटकों का इतना दबाव बढ़ चुका है। क्षमता से अधिक पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं और वाहनों की रेलमपेल के चलते पार्किंग की व्यवस्थाएं चरमरा गईं हैं। हर तरफ जाम की स्थिति हो चुकी है। बढ़ते जाम के चलते जहां पर्यटक बेहाल हैं वहीं प्रशासन भी व्यवस्थाएं सुधारने में लगा हुआ है। ऐसे में प्रशासन ने रूसी बाईपास और चालखेत में अस्थाई रूप से पार्किंग बनाई है। जहां लगभग 2 हजार वाहनों की पार्किंग हो सकती है जबकि नैनीताल शहर में तीन हजार के आसपास वाहनों के खड़े होने की पार्किंग व्यवस्था है। ऐसे में अस्थाई पार्किंग से पर्यटकों को थोड़ी राहत मिल सकती है ताकि पर्यटक वहां पर अपना वाहन पार्क कर लें। वहां से प्रशासन ने शटल सेवाओं के जरिये पर्यटकों को नैनीताल भेजने की व्यस्थाएं की है। लेकिन शटल सेवाएं भी अनिमियत होने के कारण व्यवस्थाएं पूरी तरह से दुरूस्त नहीं हो पायीं हैं। इन दिनों नैनीताल में पीक सीजन चरम पर है। देश के तमाम राज्यों से पर्यटक नैनीताल का रूख कर रहे हैं। लेकिन वाहनों के दबाव ने सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त कर दी हैं। हल्द्वानी रोड में रूसी बाईपास, हनुमागढ़ी से आगे बैंड,धर्मशाला के पास तल्लीताल, बस स्टेण्ड, माल रोड, मल्लीताल, रिक्शा स्टेण्ड, पुराना घोड़ा स्टेण्ड, डिग्री कॉलेज तिराहा, भवाली रोड, पाईन्स, नैनीताल क्लब, सूखाताल, हाईकोर्ट, किलबरी रोड, बारा पत्थर आदि स्थानों पर जाम की स्थिति बनी हुइ है। नैनीताल शहर में 3085 वाहनों की पार्किंग क्षमता है लेकिन इन दिनों नैनीताल में आ रहे वाहनों की क्षमता इससे दुगनी हो चुकी है। जिस कारण जाम और पार्किंग व्यवस्था से पर्यटकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नैनीताल में होटलों औ गैस्टहाउस को मिलाकर उनकी संख्या लगभग 500 है जहां लगभग 20 हजार पर्यटकों के रहने की क्षमता है लेकिन सीजन के चलते यह संख्या 30 हजार से अधिक पहुंच चुकी है जिससे पर्यटकों को रहने और वाहनों की पार्किंग की दिक्कत सबसे ज्यादा आ रही है। स्थिति यह हो चुकी हैं कि नैनीताल में लगातार अव्यवस्थाओं के चलते पर्यटकों ने अल्मोड़ा, रानीखेत, मुनस्यारी, भीमताल, कौसानी, मुक्तेश्वर व अन्य पहाड़ी इलाकों की ओर रूख कर लिया है। फिलहाल प्रशासन द्वारा दो स्थानों पर बनाई गयी अस्थाई पार्किंग के कारण नैनीताल शहर में पार्किंग का दबाव थोड़ा कम होगा और जाम से भी निजात मिल सकता है। एडीएम हरवीर सिंह ने कहा है कि पर्यटकों को पूरी सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है और प्रशासन इसके लिये मुस्तैद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.