गोलीकाण्ड के तीन आरोपी गिरफ्तार
तमंचा व कारतूस बरामद, खाने पीने के बिल के विवाद में मारी थी गोली
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। गत दिनों अंग्रेजी शराब की कैंटीन में खाने पीने के बिल के भुगतान न करने को लेकर हुए विवाद में गोली मारकर दो लोगों को घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने आज इस गोलीकाण्ड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद कर लिया है। गत दिनों शिव नगर स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब की दुकान में विवाद के बाद बेद प्रकाश और प्रकाश मण्डल को गोली मार दी गयी थी जिसमें वह घायल हो गये थे। पुलिस ने इंद्रजीत पुत्र राधेश्याम, अर्जुन, नाजिम व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने फरार चल रहे वार्ड 20 भूतबंगला निवासी इंद्रजीत पुत्र राधेश्याम, अर्जुन पुत्र मोहर सिंह और नाजिम पुत्र सरीफ को गंगापुर रोड शमशान घाट पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। इन्द्रजीत के पास घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस टीम में एसओ विद्यादत्त जोशी, एसआई धर्मेन्द्र आर्या, दिनेश सिंह, कां. राकेश, प्रकाश, प्रदीप, कुलदीप शामिल थे।