जिले में अवैध खनन के खिलाफ चलेगा विशेष अभियानःएसएसपी

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। पुलिस लाइन में आयोजित क्राइम बैठक में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ जनपद भर में विशेष अभियान चलाया जायेगा और किसी भी दशा में अवैध खनन करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग लगातार पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद भी नहीं सुधर रहे उनकी सूची तैयार की जाये ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जाये। एसएसपी ने कहा कि जनपद के समस्त थानों को सीसी टीएमएस से जोड़ा जायेगा और समस्त थानों में आईटीसेल भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने निर्देश दिये कि जितने भी लम्बित मामले हैं उनका तत्काल निस्तारण किया जाये और एनडीपीएस के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाये। एसएसपी ने कहा कि यह अभियान गली मोहल्लों से प्रारम्भ किया जायेगा और गली मोहल्लों के प्रबुद्ध लोगों को इस अभियान से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी संदिग्ध या आपराधिक प्रवत्ति का व्यक्ति नजर आता है उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी जाये। इस दौरान एएसपी जगदीश चंद, देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार, सीओ मनोज ठाकुर, हिमांशु शाह, सुरजीत सिंह, कमला बिष्ट सहित जनपद भर के कोतवाल मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.