शार्ट सर्किट के चलते कोचिंग सेंटर चढ़ा आग की भेंट
काशीपुर(उद संवाददाता)। कोचिंग संस्थान में तड़के शॉट सर्किट से भड़की आग ने फर्नीचर कंप्यूटर एयर कंडीशन समेत लाखों का सामान जलाकर खाक कर डाला। कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों को जब इसका पता चला तो उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से भड़की आग पर काबू पाया। कोचिंग संस्थान में सुरक्षा उपकरण नदारद पाए गए। जानकारी के मुताबिक रामनगर रोड पर एसबीआई के समीप एम ओवरसीज के नाम से प्रकाश रेजिडेंसी निवासी सुखविंदर सिंह पुत्र हरविंदर सिंह का कोचिंग संस्थान है। संस्थान में लगभग ढाई सौ बच्चे पढ़ते हैं। इस कोचिंग में वीजा प्रोसेस तथा आईलेट्स की पढ़ाई कराई जाती है। पता चला है कि आज तड़के लगभग तेज धमाके के साथ हुई शॉर्ट सर्किट के कारण बिल्डिंग के प्रथम तल पर स्थित कोचिंग सेंटर में आग भड़क उठी। सुबह सवेरे स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग से धुआं उठता देख इसकी सूचना कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर समेत फायर बिग्रेड को दी। पढ़ने वाले बच्चों को जब इसका पता चला तो वह दर्जनों की तादाद में एकत्रित हो उठे और खिड़की का शीशा तोड़कर आपको बुझाने का जो क्रम शुरू हुआ वह घंटों की मशक्कत के बाद खत्म हो सका। भड़की आग पर काबू पाने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग बुझाते हुए हिमगिरि कांठ रोड मुरादाबाद निवासी नवनीत यादव 25 वर्ष पुत्र दिनेश यादव का एक हाथ बुरी तरह झुलस गया जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया। अग्निकांड की भेंट चढ़ी या कमर्शियल बिल्डिंग धालीवाल फार्म निवासी निर्मल सिंह पुत्र भजन सिंह की बताई जा रही है। कोचिंग के डायरेक्टर सुखविंदर सिंह ने बताया कि आग की लपटों में घिर कर कंप्यूटर सिस्टम, फर्नीचर, एयर कंडीशन एवं जरूरी दस्तावेज, फाइल आदि जलकर खाक हो गई। कोचिंग संस्थान में सुरक्षा उपकरण नदारद पाए गए।