गर्मी से हाहाकार, ऊपर से बिजली की मार
बाजार,सिविल लाईन्स,आवास विकास,कल्याणी व्यू,रविन्द्र नगर में कई घण्टे हो रही अघोषित विद्युत कटौती
उत्तराचंल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर। इन दिनों भीषण गर्मी से हाहाकार मचा हुआ है। रही सही कसर अघोषित विद्युत कटौती ने पूरी कर दी है जिससे हर आदमी त्रहिमाम् कर उठा है। जून माह में गर्मी अपने प्रचण्ड यौवन पर है और तापमान लगभग 40डिग्री से अधिक चल रहा है। हालांकि पिछले दिनों बारिश आने के बाद तापमान में कमी आयी लेकिन पुनः तापमान 39 से 43डिग्री तक जा पहुंचा है जिसके चलते इस प्रचण्ड गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। वहीं दूसरी तरफ रूद्रपुर की कई कालोनियों में पिछले तीन दिनों से विद्युत सप्लाई बुरी तरह से बाधित हो चुकी है। स्थिति यह हो चुकी है कि लगभग 14-14घंटे तक बिजली सुचारू नहीं हो पा रही। दो दिन पूर्व पावर हाउस मटकोटा में जबरदस्त फाल्ट हुआ था जिस कारण भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो ेगयी थी। वहीं गत दिनोें श्याम टाकीज रोड पर भी ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया था। शहर की विभिन्न कालोनियों में विद्युत तारें बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी हैं। मलिन बस्तियों की बात छोड़ें तो कमोबेश विद्युत तारों की यह स्थिति पाश कालोनियों में भी हो चुकी है जहां लगातार बिजली की तारें टूट रही हैं। इसका सीधा कारण ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक लोड होना पाया जा रहा है। इस भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई अपने अपने साधनों से प्रयास कर रहा है लेकिन वह नाकाफी साबित हो रहे हैं। शहर की जर्जर विद्युत तारें और अत्यधिक लोड सहन करते ट्रांसफार्मर भी इस स्थिति में नजर नही आ रहे कि वह पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सुधार सकें। हालांकि विद्युत विभाग के जेई और लाइन मैन शहर भर में विद्युत फाल्ट को सुचारू करने के लिए अपना कार्य मुस्तैदी से कर रहे हैं। बावजूद इसके यदि वह एक जगह का एक फाल्ट सही करते हैं तो दूसरी जगह के विद्युत फाल्ट की सूचना आ जाती है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अब इस भीषण गर्मी में लोगों को और भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ेगा।