अवैध खनन के खिलाफ व्यापक अभियान
पुलिस और एसओजी ने दर्जनों वाहन किये सीज,खनन माफियाओं में हड़कम्प
रूद्रपुर/किच्छा,(उद संवाददाता)। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस और एसओजी टीम ने आज व्यापक अभियान चलाया और अवैध खनन में लिप्त दर्जनों वाहन सीज कर दिये। इसके अलावा पुलिस अवैध खनन कर रहे माफियाओं के कागजात भी खंगालने में जुट गयी है। इस अभियान से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार आज प्रातः किसी व्यक्ति ने एसएसपी वरिंदर जीत को सूचना दी कि कलकत्ता चैकी भगवानपुर क्षेत्र में प्रातः 3 से 6बजे तक अवैध खनन किया जाता है। जिसकी सूचना पर एसएसपी ने तत्काल पुलिस और एसओजी की टीम गठित की और उन्हें कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये। संयुक्त टीम ने तत्काल कलकत्ता चैकी भगवानपुर क्षेत्र में गोला नदी पर छापा मारा जहां एक ट्रैक्टर ट्राली, हाइवा, डम्पर, ट्रक अवैध खनन में प्रयोग किये जा रहे थे। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्राली और 22 अन्य बडेघ् वाहन सीज कर दिये। पुलिस और एसओजी की इस कार्रवाई से वहां हड़कम्प मच गया और सभी खनन माफिया मौके से फरार हो गये। पुलिस टीम ने वहां बिना रायल्टी के ले जा रहे खनन वाले वाहनों को भी खंगालना शुरू कर दिया है। एसएसपी ने कहा कि जनपद में खनन माफियाओं को बख्शा नहीं जायेगा और लगातार व्यापक अभियान चलाया जायेगा।