निजामुद्दीन हत्याकांड में नामजद चार आरोपी गिरफ्तार

0

गदरपुर (उद संवाददाता)। शुक्रवार की रात्रि दो पक्षों के मध्य हुए विवाद में बीच बचाव करने गये निजामुददीन की लाठी-डंडों से पीट-पीट कर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की और से नामजद किये गये 8 लोगों में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसओ जसविन्दर सिंह ने बताया कि हत्याकांड में नामजद नाजिम पुत्र मुबारक एवं मोहसिन पुत्र रहीस को रविवार को सरदारनगर तिराहे एवं फरमान पुत्र युसुफ एवं इरफान पुत्र युनूस को मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम मसीत के पास वन विभाग के बैरियर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने नाजिम एवं मोहसिन की निशानदेही पर निजामुददीन की पिटाई में प्रयुक्त की गई खून आलूदा लकडी की फंटी एवं कुछ लकडी के डंडों को भी बरामद किया है। बता दें कि तीन दिन पूर्व निजामुददीन को दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बीच बचाव करने के लिए जाने पर एक पक्ष के लोगों द्वारा लाठी-डंडों से पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। घटना की ही रात्रि 11 बजे निजामुददीन ने उपचार के लिए हल्द्वानी ले जाये जाने के दौरान दम तोड दिया था। घटना में निजामुददीन का छोटा भाई सिराजुददीन भी गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसका रूद्रपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। निजामुददीन के तीसरे भाई नबी अहमद की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था लेकिन आरोपी पुलिस की पकड से बाहर बने थे। सोमवार को निजामुददीन के परिजनों एवं ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था जिससे हरकत में आई पुलिस ने हत्याकांड में नामजद दो आरोपियों को रविवार और दो और आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार किया है। एसओ जसविन्दर सिंह ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.