मंत्री पाण्डे के साथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सहगल की फोटो वायरल

0

काशीपुर (उद संवाददाता)। भाजपा के कद्दावर नेताओं के हाथों अवार्ड प्राप्त करते महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल की सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा रखा है। चर्चा है कि महानगर अध्यक्ष मौका देखकर पाला बदल सकते हैं। ऐसा हुआ तो सन्निकट पंचायत चुनाव में कांग्रेस को एक बार फिर से बड़ा झटका लग सकता है। हालिया संपन्न हुए संसदीय चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मिली करारी हार के बाद एक प्रोग्राम के दौरान भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे तथा रुद्रपुर के भाजपा विधायक राजकुमार ठुकराल समेत भाजपा के तमाम कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल का उत्तराखंड शिरोमणी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना कुछ और ही संकेत देता है। कहीं ऐसा तो नहीं कि भविष्य में कांग्रेस अध्यक्ष भाजपा का दामन थाम लेंगे। ज्ञातव्य है कि वैचारिक मतभेद होने के कारण पिछले कई वर्षों से काशीपुर में कांग्रेस अलग-अलग गुटों में बटी अस्तित्व बचाने की बाट जोह रही है। पिछले 20 वर्षों में कांग्रेस को यहां लगातार प्रत्येक चुनावों में शिकस्त मिलती रही। वर्ष 2017 में महानगर कांग्रेस की अगुवाई में प्रत्याशी मनोज जोशी को विधानसभा चुनाव के दौरान चीमा ने बुरी तरह परास्त किया। इसी तरह वर्ष 2018 में निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मुत्तफा सिंह को पराजय का सामना करना पड़ा। ऐसे ही 2019 में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप सहगल की अगुवाई में काशीपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी हरीश रावत को हार का दंश झेलना पड़ा। निकाय चुनाव में कांग्रेस के चार या पांच पार्षद ही चुने जा सके। सूत्रों की मानें तो भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए हार्ट आफ सिटी मानी जाने वाली कवि नगर गौतम नगर आवास विकास जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर कांग्रेस ने पार्षद पद के लिए प्रत्याशी नहीं उतारे । इस नजरिए से देखा जाए तो संगठन में रहते हुए संगठन की नीतियों को आत्मसात ना करते हुए अपरोक्ष रूप से भाजपा को लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। फिलहाल कुछ भी हो लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही तस्वीर ने पंचायत चुनाव का आगाज होने से पूर्व एक बार फिर सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पूर्व राम मंदिर निर्माण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के दौरान हिंदूवादी संगठनों के बीच कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल की सक्रियता खूब सुिखर्यों में रही। गले में भगवा पट्टðा डाले कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं की जमात में देखकर लोग विस्मृत थे कि इसी बीच एक और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर चर्चा का विषय बन गई। अब देखना यह है कि कांग्रेस की अनुशासन समिति इस मामले में पार्टी स्तर पर क्या कुछ गुल खिलाती है।
कांग्रेस का हूं सच्चा सिपाहीःसहगल
काशीपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल से इस बारे में बातचीत किए जाने पर उन्होंने रुद्रपुर में आयोजित सम्मान समारोह को गैर राजनीतिक बताया। राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम में भागीदारी के बाबत पूछे जाने पर सहगल ने कहा कि भगवा किसी पार्टी विशेष का नहीं है वह कोई भी धारण कर सकता है इसी तरह भगवान राम प्रत्येक हिंदू के हृदय में वास करते हैं। हिंदुत्व के नाम पर इस तरह के कार्यक्रमों में शिरकत किया जा सकता है। कहा कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही था और भविष्य में रहूंगा।
भाजपा में सभी का स्वागतःमेहरोत्रा
काशीपुर। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्रा से फोन पर यह पूछे जाने पर कि पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच संदीप सहगल की सक्रियता कहीं पाला बदलने का संकेत तो नहीं दे रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा का बहुत बड़ा दिल है यहां उन सभी लोगों का स्वागत है जो पार्टी की नीतियों से जुड़कर मुख्यधारा में काम करने का माद्दा रखते हैं। उन्होंने रुद्रपुर के एक होटल में हालिया संपन्न हुए सम्मान समारोह को हालांकि गैर राजनीतिक बताया लेकिन फिर विश्व हिंदू परिषद के कार्यक्रम में श्री सहगल की भागीदारी को हंसकर टाल गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.