समाजसेवी छाबड़ा के हमलावरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज न होने से रोष

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता) समाजसेवी सुभाष छाबड़ा पर बीते दिनों मुक्तिधाम परिसर में नकाबपोश अज्ञात बदमाशों द्वारा किये गये जानलेवा हमले व उनकी कार को क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में पुलिस द्वारा अभी तक रपट दर्ज न करने से तमाम समाजसेवी संगठनों में भारी रोष व्याप्त है और उन्होंने मामले पर कार्रवाई न होने पर पुलिस के आलाधिकारियों से मिलने की बात कही है। गौरतलब है कि गत 29मई को प्रातः मलिक कालोनी निवासी समाजसेवी सुभाष छाबड़ा मुक्तिधाम में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य को देखने मौके पर गये थे जहां पहले से घात लगाकर बैेठे अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों से उन पर हमला कर दिया। श्री छाबड़ा के सिर पर चोट लगी तो वह बचाव के लिए जोर जोर से चिल्लाने लगे। हमलावरों ने समीप ही खड़ी छाबड़ा की कार संख्या यूके-06एडी/2482 पर ईंट व डंडे बरसाकर क्षतिग्रस्त कर दिया। शोर की आवाज सुनकर जब आसपास खड़े लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर बदमाश दोपहिया वाहन पर सवार होकर मौके से फरार हो गये। श्री छाबड़ा ने घटना की सूचना तुरन्त पुलिस को दी और स्वयं जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए पहुंचे। उपचार कराने के पश्चात श्री छाबड़ा ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को पुलिस को तहरीर सौंप दी। तहरीर सौंपे जाने के पश्चात से अब तक पुलिस द्वारा हमलावरोें के खिलाफ न तो रपट दर्ज की गयी और न ही पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। समाजसेवी संगठनों ने पुलिस की निष्क्रिय कार्रवाई पर गहरा रोष जताया है। उनका कहना है कि यदि हमलावरों के खिलाफ शीघ्र र पट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गयी तो वे पुलिस के उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग करेंगे। घटना से लोगों में खासा रोष दिखायी दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.