लाठी डण्डों से पीटकर एक की हत्या
दो पक्षों के विवाद में बीच बचाव को आया था निजामुद्दीन, घटना से विवाद, पुलिस और पीएसी तैनात
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
गदरपुर,(उद संवाददाता)। बीती रात्रि ग्राम पत्थरकुई में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में बीच बचाव करने गये एक व्यक्ति की लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की गंभीरता के चलते एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जानकारी के मुताबिक ग्राम पत्थरकुई में रहने वाले यूनुस की पुत्री फरनाज का निकाह रफीक अहमद उर्फ नन्हें द्वारा मसवासी में रहने वाले अपने साले शरीफ से करवाया था। विवाह के कुछ माह बाद से ही फरनाज की अपने पति एवं ससुराल वालों से अनबन रहने लगी। पंचायत में कई बार मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन स्थित यथावत रही। कुछ समय पूर्व फरनाज मायके में आकर रह रही थी। फरनाज के परिजनों ने निकाह में बिचैलिए की भूमिका निभाने वाले रफीक अहमद उर्फ नन्हे से रिश्ता कराने को लेकर अक्सर आपत्ति की जाती थी। शुक्रवार की रात्रि करीब 9 बजे रफीक अहमद की युनूस पक्ष के लोगों से आपसी नोकझोंक हो गई। मामला इस कदर बिगड गया कि दोनों पक्षों की तरफ से तमाम लोग लाठी-डंडे लेकर आमने- सामने हो गए। युनूस पक्ष के लोगों ने रफीक के घर में धावा बोलकर उसके साथ मारपीट की और उसकी पत्नी शमीम और बहू नाजमा को भी मारा पीटा। झगड़े की जानकारी होने पर रफीक अहमद उर्फ नन्हे का 45 वर्षीय भतीजा निजामुददीन अपने भाई सिराजुददीन एवं नबी अहमद के साथ मौके पर पहुंच गया और बीच बचाव कराने लगा। इस दौरान युनूस पक्ष के लोगों ने निजामुददीन और सिराजुददीन को भी घेर लिया और दोनों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीट दिया, जिससे निजामुददीन बुरी तरह घायल होकर अचेत हो गया। लोगों की भीड जुटने पर हमलावर मौके से भाग गये। आनन फानन में परिजन गंभीर रूप से घायल निजामुददीन को गदरपुर अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखकर उसे जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जब परिजन रूद्रपुर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे हल्द्वानी ले जाने की सलाह दी। निजामुददीन ने हल्द्वानी ले जाने के दौरान करीब 11 बजे रास्ते में दम तोड दिया। निजामुददीन की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और मृतक निजामुददीन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक निजामुददीन के भाई नबी अहमद की तहरीर पर पुलिस ने निजाम व कलुआ पुत्रगण मुबारक, फरीद पुत्र भूरा, भूरा व मोहसिन पुत्रगण रहीस, फरमान पुत्र युसूफ, हरफान पुत्र युनूस एवं युनूस पुत्र अज्ञात निवासी पत्थरकुई के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 302 एवं 307 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को एएसपी डा. जगदीश चंद्र एवं एसपी क्राइम प्रमोद कुमार के अलावा एसएसपी बरिन्दरजीत सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। उन्होंने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को मामले की गंभीरता से जांच कर आरोपियों की गिरफ्रतारी करने के दिशा निर्देश दिये। समाचार लिखे जाने तक मृतक निजामुददीन का शव ग्राम पत्थरकुई नहीं पहुंचा था। घटना के मददेनजर ग्राम पत्थरकुई में पुलिस एवं पीएसी के सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है।