पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्र को ट्यूबवैल से जोड़ने की मांग
हल्द्वार्नी (उद संवाददाता)। हल्द्वानी शहर से लगे गौलापार की ग्रामसभा खेड़ा में पेयजल संकट से जुझ रहे लोगों ने अधिशासी अभियंता विशाल कुमार सक्सेना से पेयजल संकटग्रस्त क्षेत्र को ट्यूबवेल से जोड़ने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि खेड़ा में गौला नदी व प्राकृति जल स्रोतों से पेयजल की आपूर्ति होती है। गौला नदी का जल स्तर घटने से भी लोगों को पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने खेड़ा क्षेत्र को नलकूप से जोड़ने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि भीषण गर्मी से प्राकृतिक जल स्रोत सूख गए हैं। लोगों को इधर-उधर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। साधन संपन्न लोग टेंकर खरीद कर पेयजल की व्यवस्था कर ले रहे हैं लेकिन गरीब लोगों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि क्षेत्र को नलकूप से नहीं जोड़ा गया तो आंदोलन छेड़ा जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में बीडीसी मेंबर अर्जुन सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र सुयाल, शेखर बृजवासी, भुवन बृजवासी, मुन्नी देवी, राहुल, मंगादेवी, विशाल, भगवती देवी, दिवान, जानकी देवी, मोहन, राजकुमार, भगवती जोशी, श्याम सिंह आदि लोग शामिल थे।