प्रस्तावित ट्रचिंग ग्राउण्ड के खिलाफ गरजे कालोनीवासी
रूद्रपुर। आवासीय कालोनी एवं शिक्षण संस्थाओं के बीच नगर निगम द्वारा प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट निर्माण के खिलाफ आज अनेक कालोनियों से आये लोगों ने नगर निगम कार्यालय गेट पर जोरदार प्रदर्शन कर मेयर रामपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। रोषित लोगों का कहना था कि निगम द्वारा आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज की कृषि भूमि पर ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाया जारहा है जिसमें शहर का कई टन कूड़ा कचरा प्रतिदिन जमा होगा जिससे उत्पन्न होने वाली दुर्गन्ध, कीटाणु व वायु प्रदूषण से क्षेत्र में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और संक्रामक रोग फैलेंगे। उनका कहना था कि प्रस्तावित निर्माण स्थल के आसपास 16 आवासीय कालोनियां, 10 राजकीय एवं निजी विद्यालय, 10 होटल व सरकारी कार्यालय सहित हजारों की संख्या में भवन स्थित हैं जहां हजारों परिवार निवास करते हैं। उनका कहना था कि यदि उक्त स्थान पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जाता है तो इससे क्षेत्रवासियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ैगा इसलिए वह किसी भी दशा में उक्त भूमि पर ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाने के खिलाफ हैं और इसका अन्तिम समय तक विरोध किया जाता रहेगा। यदि निगम प्रशासन द्वारा यहां से प्रस्तावित प्लांट हटाने के लिए शीघ्र कार्रवाई नहीं की गयी तो कालोनीवासी आम जनता को साथ लेकर बेमियादी आंदोलन शुरू कर देंगे जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। रोषित लोगों ने प्रदर्शन के बीच मेयर रामपाल सिंह को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान पार्षद रजनी रावत, सुशील यादव, पुष्कर राज जैन, केसर खेड़ा, संजय वर्मा, नबाब सिंह, गजेंद्र सिंह,त्रिलोचन सिंह, सुखदीप सिंह चीमा, झम्मन लाल शर्मा, गजेंद्र सिंह प्रजापति, गुरपाल सिंह गिल, एसएस रावत, आशीष भटनागर, नफीस अहमद, सतीश मिîक्का, बालकिशन कामरा, प्रेम शंकर, एसपी सिंह, जेपी चîक्का, सरवन सिंह, दिलबाग सिंह, राजवीर सिंह, जितेंद्र, कनक, राजकुमार सलूजा, दिनेश कुमार, देवेंद्र सिंह, अनिल कुमार, महेंद्र कुमार, केशव चैधरी, सुखदेव सिंह, सुखविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह,सोहन सिंह राजपूत, केशवदास खेड़ा, भरत लाल साह, मनमोहन सिंह, आरपी तिवारी, ललित गुप्ता, अभय ,संतोष चैहान,एसके नैयर सहित विभिन्न कालोनियों से आये तमाम लोग मौजूद थे। मेयर को ज्ञापन देने के पश्चात कालोनीवासियों का शिष्टमंडल कलेक्ट्रेट रवाना हुआ जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
जनहित का रखा जायेगा पूरा ध्यानःमेयर
रूद्रपुर। आदित्य नाथ झा राजकीय इंटर कालेज की कृषि भूमि पर प्रस्तावित कूड़ा निस्तारण प्लांट के खिलाफ निगम कार्यालय पहुंचे विभिन्न कालोनीवासियों के लोगों को आश्वस्त करते हुए मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि ट्रचिंग प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने से पूर्व क्षेत्रवासियों को विश्वास में लिया जायेगा और अभी इस संदर्भ में अन्तिम निर्णय नहीं लिया गया है। उनका कहना था कि पूर्व में टांडा जंगल में भूमि का अवलोकन किया गया लेकिन हवाई अड्डे की 10किमी- की परिधि में प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित नहीं किया जा सकता इसलिए उस भूमि के संदर्भ में विचार छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि अभी नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रोसेसिंग प्लांट के लिए भूमि का निरीक्षण किया जा रहा है साथ ही जो कम्पनी प्रोसेसिंग प्लांट लगायेगी उसकी कार्यप्रणाली का भी पूरा अवलोकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रोसेसिंग प्लांट लगाने से पूर्व यह बात सुनिश्चित की जायेगी कि इससे आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य पर किसी तरह का दुष्प्रभाव न पड़े। मेयर रामपाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता निगम व्यवस्थाओं को बनाने के साथ ही जनहित भी है जिन्होंने उन्हें मेयर पद की जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को यह भरोसा दिलाता हूं कि प्रोसेसिंग प्लांट को स्थापित करने का अभी अन्तिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।