कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म से नहीं जोड़ने दिया जाएगाः शुक्ला
कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म से नहीं जोड़ने दिया जाएगाः शुक्ला
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
किच्छा। कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म थाने से नहीं जोड़ने दिया जाएगा, इसे पुलभट्टा थाने से जोड़ा जाएगा जो इससे नजदीक है ताकि जनता को असुविधा ना हो। यह बात आज किच्छा क्षेत्र के विधायक राजेश शुक्ला ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उनकी वार्ता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस महानिदेशक,प्रमुख गृह सचिव उत्तराखंड शासन से हुई है। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में जब किच्छा से अलग कर पुलभट्टा थाना बनाया गया तभी गलती हुई कि कलकत्ता फार्म चैकी को पुलभट्टा से ना जोड़कर किच्छा कोतवाली से ही जुड़ा रहने दिया गया था जबकि कलकत्ता चैकी के लोगों को किच्छा कोतवाली पहुंचने के लिए पुलभट्टा होकर ही जाना होता है। विधायक शुक्ला ने कहा कि उस समय उन्होंने कलकत्ता चैकी को पुलभट्टा थाने से जोड़ने की बात कही थी तब सरकार व प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी थी। विधायक शुक्ला ने कहा कि कलकत्ता चैकी क्षेत्र धाधा से नजीमाबाद धौराडाम तक का है तथा यहां से पुलभट्टा की दूरी 5 से 8 किलोमीटर तक ही है जबकि शक्तिफार्म 18 से 20 किलोमीटर दूर है तथा यह कलकत्ता फाॅर्म चैकी के लिए उल्टा पड़ेगा, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों को पुलभट्टा आना आसान व व्यवहारिक है। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि इस संबंध में उनकी बात प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर से हुई है तथा कलकत्ता फार्म चैकी को शक्तिफार्म से नहीं जोड़ने दिया जाएगा, उसे किच्छा से अलग पुलभट्टा से जोड़ा जाएगा।