सरकारी अस्पताल के नाले में बजबजा रही गंदगी,रोगी परेशान

0

सरकारी अस्पताल के नाले में बजबजा रही गंदगी,रोगी परेशान
सितारगंज। (उद सम्वाददाता) सरकारी अस्पताल के गेट पर संक्रमण पल रहा है।  नाले में गंदगी जमा होने से अस्पताल परिसर के आसपास का वातावरण दुर्गंध मय हो गया है।  कोरोना वायरस के खतरनाक हालात में जिम्मेदार नाले की जल निकासी के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। इस वजह से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को बदबू के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी ताकत झोंके हुए हैं। लेकिन सरकारी अस्पताल के गेट पर ही संक्रमण को दावत दी जा रही है।  अस्पताल के जिम्मेदार महीनों से बंद नाले की सफाई कराने को अहमियत नहीं दे रहे हैं। जबकि अस्पताल में रोजाना वायरस और सामान्य बीमारियों के सैकड़ों मरीज पहुंचते हैं।  गेट पर गंदगी होने के कारण अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों और तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। नाले से निकलने वाली दुर्गंध के कारण अस्पताल पहुंचने वाले तीमारदार वायरल फीवर आदि संक्रमण की जद में आने का खतरा जता रहे हैं। शहर के फरियाद, आसिफ ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के हालात में स्वास्थ्य विभाग को सबसे पहले अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों, तीमारदारों को सामान्य वायरल फीवर से बचाने के लिए नाले की सफाई को तवज्जो देनी चाहिए थीं। अस्पताल के गेट पर गंदगी होना चिंता का विषय है।

हैंड वाश की सलाह देने वाले चुप 

सितारगंज। कोरोना संक्रमण से आमजन को बचाने की सलाह देने वाले जिम्मेदार डाॅक्टर सरकारी अस्पताल के गेट पर बजबजाती गंदगी को लेकर चुप क्यों हैं। इसका जबाव आमजन को जानना जरूरी है।  गंदगी को खत्म करने के लिए उनके द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.