नियमों की अनदेखी करने वालों के काटे चालान
नियमों की अनदेखी करने वालों के काटे चालान
उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
नानकमत्ता। अनलाॅक वन में भी नियमों की अनदेखी एवं बिना मास्क पहने बाहर घुमने वालों पर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। नगर के मुख्य चैराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर पुलिस ने दस लोगों का चालान कर अर्थदंड वसूला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश के अनुसार थाना कमलेश भट्ट की संयुक्त टीम में एएसआई लक्ष्मण सिंह ने नगर के मुख्य चैराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क पहने घूम रहे दस लोगों का चालान काटा । थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि करोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बावजूद भी लोग नियमों की अनदेखी करने में लगे हुए हैं, पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस व्यापारियों को जागरूक कर रही है। कोविड-19 के बचाव को लेकर सरकार ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ चालान काटकर किया जाएगा और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन घरों से बेवजह निकलने की सलाह दी। ऐसे में चेहरे पर मास्क लगाकर घर से न निकले। पुलिस की इस कार्रवाई को देख लोगों में हड़कंप मच गया। साथ ही थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने सुबह सात बजे से पहले दुकान खोलने वाले व्यापारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की और चालान काटे। कई दुकानदार पुलिस को देख दुकानें बंद कर भागते नजर आए। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा पकड़े जाने पर किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान एएसआई लक्ष्मण सिंह,कांस्टेबल हेमचंद्र फुलारा,रमेश भट्ट ,महिपाल सिंह, सुरेश कुमार, रमेश आर्य आदि मौजूद थे।