नायब तहसीलदार की करंट लगने से मौत

0

हल्द्वानी/पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में तैनात नायब तहसीलदार की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। घायल नायब तहसीलदार को पुलिस के जवान अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हल्द्वानी के कलावती कालोनी मल्ला गोरखपुर के रहने वाले नायब तहसीलदार पिछले कुछ माह से मुनस्यारी तहसील में तैनात थे। पता चला है कि मुनस्यारी तहसील के नायब तहसीलदार 41वर्षीय मोहन सिंह बिष्ट शनिवार सुबह मुनस्यारी में अपने कमरे की पर टहल रहे थे। इस दौरान वह बिजली के तार पर टकराने से नीचे गिर गए। बताया जाता है कि घर के ऊपर से 11केवी की बिजली लाइन गुजरती है। बिजली का झटका लगने से वह सीमेंट की छत पर गिर पड़े। उनके सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आ गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मुनस्यारी पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजा जा रहा है। घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। नायब तहसीलदार बनने से पहले मोहन सिंह बिष्ट शिक्षक रह चुके हैं। वह नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लाॅक में कार्यरत रहे। शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक जताया है। शिक्षक संगठन से जुड़े नताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए परिवार को दुःख सहन करने की शत्तिफ प्रदान करने की भगवान से प्रार्थना की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.