4 लाख नकद और 200 ग्राम स्मैक समेत तस्कर दबोचा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। नानकमत्ता थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक मादक पदार्थ तस्कर को 200.70ग्राम चरस व 4 लाख की नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम को उच्चाधिकारियों ने इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी वरिंदर जीत सिंह ने बताया कि उनके निर्देश पर सम्पूर्ण जनपद में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एएसपी के दिशा निर्देश में सीओ खटीमा महेश चंद बिंजोला की अगुवाई में नानकमत्ता थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के साथ टीम द्वारा ग्राम रजऊ परसपुर थाना बिथरी चैनपुर बरेली निवासी सुरेश चंद सक्सेना पुत्र स्व. भैरो प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गत 19जुलाई को पुलिस ने ग्राम अतरिया लखीमपुर खीरी निवासी राकेश गुप्ता को 200ग्राम अवैध स्मैक समेत गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान राकेश ने नानकमत्ता क्षेत्र के कई लोगों को स्मैक आपूर्ति करना व सुरेश सक्सेना से स्मैक खरीदकर लाने की बात कही गयी थी। एसएसपी ने बताया कि नानकमत्ता थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गत दिवस पुलिस टीम ने पूर्व में स्मैक के कारोबार में प्रकाश में आये सुरेश सक्सेना को मुखबिर की सूचना पर सिसईखेड़ा बाजार के समीप पुलिया के पास औचक दबिश देकर दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 200.70ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक के कारोबार से कमाये गये 4लाख रूपए नकद सहित मोटरसाइकिल भी बरामद की। उन्होंने बताया कि सुरेश बरेली से स्मैक लाकर क्षेत्र के निवासी संतोख सिंह को बेचने आया था। साथ ही सुरेश ने कई ऐसे लोगों ंके नाम भी बताये जिन्हें वह स्मैक की आपूर्ति करता था। सुरेश का कहना था कि वह स्मैक के कारोबार में पैसा नकद लेनदेन के अलावा खातों में भी ट्रांसफर कराता था। उसका कहना था कि स्मैक के कारोबार में उसका आजाद का 3लाख रूपए व पप्पू पर ढाई लाख रूपए बकाया है। नानकमत्ता थाना पुलिस ने सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने बताया कि स्मैक की तस्करी में जिन लोगों के नाम सामने आये हैं जल्द ही उनके बैंक खाते सीज किये जायेंगे। पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र ने 5हजार, एसएसपी ने ढाई हजार व एएसपी ने 1500 रूपए इनाम देने की घोषणा की। पुलिस टीम में सीओा महेंश चंद बिंजोला, थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, एसआई सुरेंद्र प्रताप सिंह,आरसी बेलवाल, ललित चैधरी, महिला एसआई नेहा ध्यानी, हे.कां. लक्ष्मण सिंह, कां. रोहित गोस्वामी, प्रशांत नेगी व बोबिंदर कुमार शामिल थे। इस दौरान एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी क्राइम प्रमोद कुमार आदि पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.