डीएम ने गरीब जरू रतमंदों को बांटे कम्बल

0

हल्द्वानी। जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सरदी के मौसम को देऽते हुए जिलाधिकारी श्री विनोद कुमार सुमन ने विभिन्न स्थानों पर पहुॅचकर गरीब एवं जरूरतमन्द व्यत्तिफ़यों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। शुक्रवार को देर रात्रि सरकारी अस्पताल, कालू बाबा मन्दिर, रोडवेज स्टेशन तथा रेलवे स्टेशन पर प्रशानिक अधिकारियों के साथ पहुंचे जिलाधिकारी श्री सुमन ने क्षेत्रें में घूमकर प्रत्येक गरीब एवं असहाय व्यत्तिफ़यों तथा ठण्ड से ठिठुर रहे व्यत्तिफ़यों के पास पहुंचकर उनका हाल जाना। उन्हें ठण्ड से राहत पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने कम्बल वितरित किये। श्री सुमन सरकारी अस्पताल तथा कालू बाबा मन्दिर क्षेत्र के आस-पास क्षेत्र में घूकर ठंड से ठिठुर रहे लोगो से भेंट की उनका हाल जाना और जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किये। श्री सुमन ने रोडवेज बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन पंहुच कर यात्रियों का हाल जाना तथा टिकट काउंटर, रेलवे पार्किंग क्षेत्र तथा परिसर में ठण्ड से ठिठुर रहे गरीबों एवं निःसहाय व्यत्तिफ़यों तथा जरूरतमन्दों को कम्बल बॉटे। श्री सुमन ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनपद में ठण्ड से कोई भी जन हानि नहीं होनी चाहिए। इसलिए सभी उप जिलाधिकारी अपने वाहनों में पर्याप्त मात्र में कम्बल रऽें तथा जहॉ भी ठण्ठ से ठिठुरता हुआ व्यत्तिफ़ दिऽाई दे, उन्हें तत्कला कम्बल वितरित करते हुए ठण्ड से राहत दिलाये। श्री सुमन ने सभी अधिशासी अधिकारियोंको रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी हरबीर सिंह, उप जिलाधिकारी एपी वाजपेयी, उप निदेशक सूचना योगेश मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.