नाबालिग ने पुलिस को सूचित कर अपना विवाह रूकवाया

परिजनों पर जबरन विवाह कराने का आरोप लगाया

0

नानकमत्ता। एक नाबालिग लड़की ने विवाह मंडप से पुलिस को फोन कर गैरकानूनी रूप से कराया जा रहा अपना विवाह रूकवा लिया और पुलिस के समक्ष अपने परिजनों पर जबरन विवाह करने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने वर व वधू पक्ष के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में आज एक लड़की का विवाह आयोजित किया जा रहा था जिसका लड़की द्वारा कड़ा विरोध किया गया। जब परिजन नहीं माने तो लड़की ने पुलिस को फोन कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर सीओ कमला बिष्ट, प्रशिक्षु सीओ नरेंद्र पंत, एसओ नरेश पाल सिंह, एसआई अविनाश कुमार, सुरेंद्र बिष्ट, नेहा ध्यानी व कां. गीता आदि पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और नाबालिग लड़की से उसके विवाह के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। लड़की द्वारा बताया गया कि उसकी इच्छा के विपरीत परिजन जबरन विवाह करा रहे हैं जबकि उसकी बड़ी बहन अभी अविवाहित है। उसने यह भी बताया कि वर पक्ष उत्तर प्रदेश से आया है। पुलिस ने वर पक्ष के लोगों से भी इस संबंध में जानकारी ली और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.