शक्ति प्रदर्शन के साथ कई दिग्गजों के नामांकन

0

देहरादून/रूद्रपुर/अल्मोड़ा। उत्तराखंड की पांचों संसदीय सीटों पर नामांकन के आिखरी दिन कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने शक्ति प्रदर्शन करते हुये अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। नैनीताल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत, भाजपा प्रत्याशी अजय भट्टð ने आज रूद्रपुर में जोरदार शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन कराया। अल्मोड़ा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा,कांग्रेस के प्रत्याशी राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा,टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह,हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने नामांकन पत्र भरे। नामांकन के अंतिम दिन आज नैनीताल सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्टð ने कलेक्टेªट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उनके नामांकन पत्र में प्रस्तावक के रूप में उनके साथ सांसद भगत सिंह कोश्यारी, विधायक राजकुमार ठुकराल, यशपाल आर्य, पुष्कर सिंह धामी थे। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नामांकन पत्र में प्रस्तावक के रूप में उनके साथ पूर्व सांसद केसी बाबा, तिलकराज बेहड़, सुमित हृदयेश और दीपक बल्यूटिया थे। वहीं अल्मोड़ा में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार अजय टम्टा ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन कराया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने भी अपना नामांकन करा लिया है। दोनों प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दािखल किया। कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,करन महरा,मनोज तिवारी हेमेश खर्कवाल,मयूख महर आदि लोग थे।जबकि उत्तराखंड क्रांति दल से द्रौपदी वर्मा और उत्तराखंड और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी की ओर से अधिवत्तफा विमला आर्य ने भी अल्मोड़ा संसदीय सीट पर अपना नामांकन कराया है। उधर टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने नामांकन किया। यहां से भाजपा प्रत्याशी व मौजूदा सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह पहले ही नामांकन कर चुकी हैं। पौड़ी संसदीय सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूडी ने भी आज शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यहां से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पहले ही नामांकन कर चुके हैं। हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने नामांकन के दौरान जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके साथ शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, वित्त मंत्री प्रकाश पंत, कुंवर प्रणव सिंह चैपियन आदि मौजूद रहे। वहीं हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अंबरीष कुमार ने भी आज शक्ति प्रदर्शन कर अपना नामांकन पत्र दािखल किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.