ट्रचिंग ग्राउण्ड के नाम पर कांग्रेसी कर रहे राजनीतिः रामपाल
रूद्रपुर। नगर की प्रमुख जनसमस्या ट्रचिंग ग्राउण्ड को लेकर कांग्रेस नेता द्वारा लोगों को गुमराह कर राजनीति की जा रही है। नगर निगम में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि काशीपुर मार्ग पर ग्राम कीरतपुर में ट्रचिंग ग्राउण्ड बनाये जाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस संबंध में कुछ कांग्रेस नेताओं के बहकावे में आकर ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं जिसका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का काम झूठी अफवाहें फैलाकर भोली भाली जनता को गुमराह करना है। उन्होंने कहा कि ट्रचिंग ग्राउण्ड को बनाने के लिए पिछले काफी समय से प्रयास किया जा रहा है और इसके लिए कुछ जगह भी चिन्हित की गयी है जिसके लिए प्रस्ताव भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि ट्रचिंग ग्राउण्ड स्थापित करने से पूर्व उस स्थान पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा ताकि शहर का कूड़ा जब ट्रचिंग ग्राउंड लाया जाये तो वहां उसका तत्काल निस्तारण किया जा सके। ऐसी स्थिति में ट्रचिंग ग्राउण्ड से न तो दुर्गन्ध आयेगी और आसपास का वातावरण भी स्वच्छ बना रहेगा। उन्होंने कहा कि किच्छा मार्ग पर वर्तमान ट्रचिंग ग्राउण्ड न सिर्फ नगरवासियों बल्कि शहर में आने वाले लोगों के लिए भी समस्या बन चुका है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रचिंग ग्राउण्ड पर चाहरदीवारी बनाने के लिए वह पीपीपी मोड पर कार्य देने का प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं और इसके लिए सबको विश्वास में लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नगर अथवा आसपास जहां भी ट्रचिंग ग्राउण्डकी स्थापना की जायेगी इससे पूर्व सभीको शविश्वास में लेकर अन्तिम निर्णय लिया जायेगा। उन्होांने ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग की समस्या पर कहा कि उक्त मार्ग निर्माण के लिए पूर्व में टेंडर भी किये जा चुके थे लेकिन ठेकेदार द्वारा कार्य करने से मना कर देने पर निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हो सका। इस संदर्भ में प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ठेका लेने के पश्चात कार्य प्रारम्भ न करने पर सम्बन्धित ठेकेदार के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम के पास इस समय अभियन्ता की नियुक्ति न होने से नगर के विकास कार्य प्रभाावित हो रहे हैं। वर्तमान में अन्य विभागों के अभियंताओं की सेवाएं ली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि नगर में साफ सफाई व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीते दिनों पार्षदों के शिष्टमंडल के साथ ओखला का भ्रमण किया था जहां की साफ सफाई व्यवस्था ददेखकर प्रभावित हुए और उस योजना को यहां भी धरातल पर उतारने का प्रयास शकिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कल्याणी नदी की सफाई के लिए भी विशेष अभियान चलाया जायेगा।
खुर्द बुर्द नहीं होने देंगे गांव की जमीनः चीमा
रूद्रपुर। जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने मेयर रामपाल सिंह से सवाल किया कि भगवानपुर कोलड़िया गांव में अगर ट्रचिंग ग्राउंड बनाने का इरादा नहीं था तो मेयर ने एसडीएम,एमएनए और नगर निगम की टीम के साथ 1 फरवरी को गांव में सर्वे क्यों किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुपचुप तरीके से सर्वे करके ट्रंचिंग ग्राउण्ड के लिए गांव में भूमि चिन्हित करने की कोशिश में लगा हुआ था,ग्रामीण इस कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे। श्री चीमा ने कहा कि नगर निगम अपने क्षेत्र में अपनी योजना के लिए भूमि चिन्हित करे। ग्रामीण क्षेत्र की भूमि को किसी भी सूरत में ट्रंचिंग ग्राउण्ड जैसी योजनाओं के लिए खुर्द बुर्द नहीं होने दिया जायेगा।