दरोगा पर हमला करने वाले सात पर मुकदमा दर्ज
काशीपुर। ऽनन माफियाओं का पीछा करने पर दरोगा की हत्या करने की नियत से गाड़ी में टक्कर मार कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पुलिस ने सभी 7 आरोपियों के िऽलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्रतारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित कर दी गयी हैं। गत सायं टांडा उज्जैन स्थित शुगर मिल परिसर में सीज किए ट्रैक्टरों को लूटने की नियत से दर्जनों की तादाद में ऽनन माफिया मिल परिसर में घुस गए। मुख्य द्वार पर डड्ढूटी कर रहे एक जवान ने जब विरोध किया तो आरोपियों ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और बलपूर्वक सीज किए ट्रैक्टरों को ले जाने लगे। पुलिस को इसकी सूचना मिलने पर उप निरीक्षक संदीप पिलऽवाल तत्काल मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देऽ कर आरोपी मौके से भागने लगे एसआई ने जब उनका पीछा किया तो बदमाशों ने एसआई को मौत के घाट उतारने की नियत से उनके मोटरसाइकिल में वाहन से टक्कर मारकर उन्हें घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल दरोगा को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया। शुगर मिल गार्ड नरेंद्र कुमार की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम अजीतपुर घमौर निवासी जसविंदर पुत्र छिंदर, वैशाली कॉलोनी निवासी बलविंदर, हरजीत, अमरजीत पुत्रगण दरबारा सिंह, ग्राम अजीतपुर निवासी बागे उर्फ बग्गा, ग्राम ढीमरऽेड़ा निवासी महेश पुत्र भूरे तथा ग्राम मुकुंदपुर निवासी कुलदीप उर्फ कुली पुत्र सुऽदेव समेत दर्जनों अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। कोतवाल ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। फिलहाल घायल दरोगा की हालत खतरे से बाहर है।