किसान हितों को लेकर तहसील में उमड़े कांग्रेसी
चार सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
गदरपुर। किसान हित एवं स्वामित्व योजना से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को चार सूत्रीय ज्ञापन भेजा है। शुक्रवार को एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील मुख्यालय पर एकत्र हुए जहां उन्होंने तहसीलदार भूपेंद्र सिंह चैहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राज्य सरकार द्वारा वर्ग 4 एवं वर्ग 1;खद्ध की भूमि का नजराना जमा कर संबंधित कृषकों को भूमिका संक्रमणीय अधिकार प्रदान किया जा रहा है जिसमें की नजराने की राशि 2004 के सर्किल रेट के अनुसार निर्धारित की जा रही है जो कि 2016 में जारी शासनादेश में वर्ष 2000 के सर्किल रेट पर आधारित नजराना राशि से बहुत अधिक है जिसको पूर्व की भांति वर्ष 2000 के सर्किल रेट पर ही जमा कराना न्याय संगत होगा। ज्ञापन में कहा गया कि शासनादेश के अनुसार 3.25 एकड़ भूमि से अधिक की भूमि की पत्रावली को शासन में स्वीकृति हेतु भेजने की व्यवस्था की गई है जो कि 2016 के शासन में दी गई व्यवस्था के अनुसार जनपद मुख्यालय से ही होनी चाहिए। वहीं केंद्र सरकार के स्वामित्व योजना के अंतर्गत तहसील प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र वर्ग 6;2द्ध की भूमि का ही स्वामित्व संबंधित को प्रदान किया जा रहा है जबकि उत्तराखंड में विभिन्न श्रेणियों में लोग अपना आवास बनाकर रह रहे हैं उसको सरकार और परगनाधिकारी द्वारा भूमि श्रेणी को वर्ग 6;2द्ध में परिवर्तित कर स्वामित्व योजना का लाभ दिलाने की जरूरत है। ज्ञापन के माध्यम से यह भी कहा गया है कि सरकार द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से खरीदी गई किसानों के धान का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एआईसीसी मेंबर राजेंद्र पाल सिंह राजू ने किसानों के धरने प्रदर्शन का समर्थन करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अगर मांगों को पूरा नहीं करती है तो आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार के सत्ता में आने पर सभी मांगों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन सौपे जाने के दौरान ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष गुरविंदर सिंह विर्क, कांग्रेस प्रदेश सचिव इंद्रपाल सिंह संधू, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शराफत अली मंसूरी, शैलेंद्र शर्मा, ताहिर हुसैन, रईस अहमद, किशन चंद कंबोज, राजकिशोर, सुखबीर सिंह, अमरपाल, किशोर सामंत, मोहित चैहान, गोविंद सिंह रावत, अजय गाबा, सन्नी हुड़िया, राजेश बाबा, राजू बठला, नबी जान, बलबीर सिंह, राज किशोर सैनी, केतन सुखीजा, चरण सिंह सैनी, ताराचंद, राहुल कुमार, त्रिलोक सिंह, बाबूराम, प्रवीण नारंग, मेजर सिंह, मकसूद अली, सचिन बजाज, राजेंद्र सिंह, बेअंत कुमार, अजीत सिंह, रिंकू सैनी, हरप्रीत सिंह, जयदीप सिंह, मोहम्मद यामीन, अमरजीत सिंह, सोनू, भीमसेन, मोहम्मद हारिस, प्रेम चंद्र चंद्रा, जय सिंह, लियाकत अली एवं सर्वेश सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।