बीडीसी सदस्यों ने ब्लाक कार्यालय में की तालाबंदी

सदस्यों की मांग का ब्लाक प्रमुख ने भी किया समर्थन

0

रामनगर। विकासखंड में खंड विकास अधिकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाने के साथ ही विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्य की मांगों का समर्थन करते हुए ब्लाक प्रमुख रेखा रावत के नेतृत्व में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाॅक कार्यालय में तालाबंदी करते हुए विकास खंड अधिकारी को हटाए जाने की मांग की है। वीडीओ द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर 2 दिन पूर्व 26 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने सामूहिक रूप से त्यागपत्र दिया था इसके साथ ही ग्राम प्रधान संगठन की अध्यक्ष मिथिलेश डंगवाल ने भी क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांगों का समर्थन करते हुए एडीओ पंचायत को ज्ञापन सौंपा। ज्ञात रहे कि विकास खंड अधिकारी नारायण दत्त भट्ट पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मनरेगा के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने के साथ ही अभद्रता करने का आरोप लगाया था जिसके विरोध में उन्होंने त्यागपत्र भी सौपे थे। उनका आरोप था कि विकास खंड अधिकारी विकास कार्य में बेवजह रोका टोकी कर उनका उत्पीड़न कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गांव में विकास कार्य ना होने के चलते जनता उनसे सवाल पूछ रही है क्षेत्र पंचायत सदस्यों की मांगों को सही ठहराते हुए ब्लाक प्रमुख रेखा रावत ने आक्रोशित क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ सोमवार को विकास खंड कार्यालय में तालाबंदी करते हुए कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार करने के साथ ही जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करने का काम कर रहे हैं जिसे सहन नहीं किया जाएगा वही ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख संजय नेगी ने कहा कि जब तक विकास खंड अधिकारी का तबादला नहीं हो जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि आज इस्तीफे दिए हुए 2 दिन बीतने के बाद भी जिला प्रशासन के किसी भी अधिकारी ने कोई बातचीत नहीं की है उन्होंने इस पर भी नाराजगी जाहिर की है सांसद प्रतिनिधि इंदर रावत ने कहा कि सरकार की छवि धूमिल करने वाले अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा उन्होंने कहा कि इस संबंध में विभागीय मंत्री व मुख्य विकास अधिकारी से वार्ता की गई है जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य महावीर सिंह रावत, चंद्रा फत्र्याल, तनुजा देवी ,मुन्ना सिंह ,राहुल कांडपाल, इमरान खान ,सुमन चैधरी ,मीना आर्य ,गोधन फत्र्यील, राहुल डंगवाल ,ललित मोहन, सोमवती ,सरिता ,भगवती पांडे, हेमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.