वन विभाग के कंट्रोल रूम का विधायक ने किया शुभारम्भ
वन विभाग के कंट्रोल रू म का विधायक ने किया शुभारम्भ
रामनगर। तराई पश्चिम वन प्रभाग द्वारा रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन करने के साथ ही एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका शुभारंभ विधायक दीवान सिंह बिष्ट द्वारा किया गया। शनिवार को इस कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ हिमांशु बागरी का आभार जताते हुए कहा कि अब इस कंट्रोल रूम की स्थापना व टीम का गठन करने के बाद मानव व वन्यजीवों के संघर्षों में जहां एक ओर कमी आएगी तो वही घटना का शिकार हुए वन्यजीवों को भी समय पर उपचार मिल सकेगा। इससे पूर्व विधायक ने वन परिसर में पौधारोपण का भी शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के लोगों से पर्यावरण को बचाने का आ“वान किया। डीएफओ हिमांशु बागरी ने बताया कि रैपिड रिस्पोंस टीम के गठन के बाद इसमें कर्मचारियों की भी तैनाती कर दी गई है तथा कर्मचारियों को वाहन भी उपलब्ध कराया गया है वाहन में वायरलैस सैट भी मौजूद रहेगा जिससे आपस में कर्मचारियों का सूचनाओं को लेकर बेहतर तालमेल भी बना रहेगा। उन्होंने कहा कि रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग का एरिया काॅर्बेट टाइगर रिजर्व व रामनगर वन प्रभाग से मिला हुआ है तथा यहां वन्यजीवों का आवागमन भी ज्यादा होने के कारण वन्यजीवों व मानव संघर्ष की घटनाएं भी अधिकांश होती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद को लेकर इसका गठन किया गया तथा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है जिसमें सभी संसाधन उपलब्ध रहेंगे तथा किसी भी इलाके में वन्यजीवों की सूचनाएं मिलने को लेकर टीम को तत्काल मौके पर रवाना किया जाएगा तथा टीम मौके पर पहुंचकर अपने कार्य को अंजाम देगी। उन्होंने कहा कि इसके गठन से अब जहां एक ओर वन्य जीव भी सुरक्षित रहेंगे तो वही वन्यजीवों व मानव संघर्ष की घटनाओं में भी कुछ हद तक कमी आएगी। उन्होंने कंट्रोल रूम का एक मोबाइल नंबर भी 87 912 81 78 8 जारी किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस नंबर पर सूचना दे सकता है ।कार्यक्रम में आम पोखरा रेंजर विपिन डिमरी, भाजपा के कार्यवाहक नगर अध्यक्ष अशोक गुप्ता ,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, मदन जोशी, आशीष ठाकुर ,पूरन सिंह बिष्ट ,नगर महामंत्री पूरन नैनवाल, हरिराम ,बृजमोहन रावत आदि मौजूद रहे।