पुलिस कर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहींः अशोक कुमार

0

पुलिस कर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहींः अशोक कुमार
रूद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। डीजी लाॅयन आॅफ आर्डर अशोक कुमार ने आज जिलाा मुख्यालय पर जनपद के अपराधाों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की। डीजी अशोक कुमार ने कहा कि शिकायत लेकर पुलिस के पास आने वाली पीड़ितों की समस्या सुनना पुलिस की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ित के साथ जो भी घटना हुई है उसकी रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्तिच करें। साथ ही उन्होंने कहा कि 112 पर जो शिकायतें आ रही हैं उन्हें भी गंभीरता से लेकर कार्रवाई सुनिश्चित करें। डीजी ने कहा कि पुलिस पर हमले की घटनायें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने ऐसे मामलों में तुंरंत सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये। साथ ही कस्टडी से फरार होने के मामलों को रोकने के लिए भी डीजी ने कड़े कदम उठाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने डेढ़ वर्ष पहले गदरपुर के पास यूपी के सिपाही की हत्या के मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होने को गंभीरता से लिया। उन्होंने इस बावत सीओ बाजपुर से जानकारी मांगी तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। जिस पर उन्होंने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने मुख्य आरोपी पर दस हजार का ईनाम भी घोषित किया। डीजी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए वह लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के गठजोड़ को पनपने नहीं दिया जायेगा। उन्हें कहा कि अपराध करने वालों की जगह सलाखों के पीछे हैं और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाया जायेगा। समीक्षा बैठक के दोरान एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर, एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, एएसपी काशीपुर राजेश भट्ट, सीओ खटमा महेश कुमार बिंजोला, सीओ रूद्रपुर अमित कुमार, सीओ काशीपुर मुकेश ठाकुर, सीओ बाजपुर दीप शिखा अग्रवाल, सीओ भूपेन्द्र भंडारी आदि भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.