कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने किया हरेला कार्यक्रम का शुभारंभ

राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गदरपुर में किया पौधारोपण

0

गदरपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। हरेला कार्यक्रम 2020 के अंतर्गत सोमवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गदरपुर के प्रांगण में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अस्कोट से आरा कोट तक हरेला कार्यक्रम 2020 में प्रतिभाग करने से पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने राजकीय बालिका इंटर काॅलेज गदरपुर में पहुंचकर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रकृति ने हमको जीना सिखा दिया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में लागू किए गए लाॅकडाउन के दौरान प्रकृति ने जिस प्रकार से हमें स्वच्छ वायु और वातावरण प्रदान किया उससे हमें सबक लेने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की अग्रिम बधाई देते हुए पौधारोपण के महत्व पर जोर दिया और सभी प्रदेशवासियों से निवेदन किया कि वह भी पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधारोपण करें और उन वृक्षों की अपने परिवार के सदस्यों की तरह देखभाल करें। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे का राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की छात्राओं ने परंपरागत वेशभूषा में स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद बलराज पासी, मुख्य शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एके सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी हवलदार प्रसाद, उप खंड शिक्षा अधिकारी डाॅ रवि मेहता, प्रधानाचार्य माया चनयाना, राजकीय इंटर काॅलेज गदरपुर के प्रधानाचार्य परशुराम दिवाकर, भाजपा नेता राजेश कुमार मिन्नी, राजीव पपनेजा, राकेश भुड्डी बंटी, भाजपा गदरपुर मंडल अध्यक्ष चंकित हुड़िया, सभासद सतीश मिड्डा, राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, एजुकेशन मिनिस्ट्रियल कर्मचारी महासंघ उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे, ब्लाॅक समन्वयक मोहन लाल राजभर, एडीओ पंचायत राजपाल सिंह चैहान, विवेक पंवार, सचिन बत्रा, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी योगेश उपाध्याय, सहायक अध्यापिका मिनती विश्वास, बबीता पंत, किरण पांडे, कुसुमलता, उर्वशी गंगवार, मिथिलेश वर्मा, ललिता बिष्ट, नंदी तिवारी,रोजादीन अली आदि आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.