पिटाई से मौत के मामले में सात साल बाद दर्ज हुआ केस
दंपति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहिता के पिता से की थी मारपीट
काशीपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। दहेज की खातिर लोभी ससुरालियों ने विवाहिता के पिता को बुरी तरह पीट दिया जिससे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी है । घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर रेलवे काॅलोनी काशीपुर निवासी स्वर्गीय अंसार की पुत्री शबनम ने बताया कि वर्ष 2012 की 30 अप्रैल को उसका विवाह अलीगंज बुढानपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी नाजिम हुसैन पुत्र छिद्दा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान कन्या पक्ष द्वारा सामथ्र्य अनुसार दान दहेज दिए जाने के बावजूद विवाहिता का दांपत्य जीवन अधिक दिनों तक सुखी नहीं रह सका। पीड़िता का आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति नाजिम हुसैन ससुर छिद्दा सास मोमिन निशा व् जेठ आलिम दो लाख रुपयों की खातिर उसका बुरी तरह उत्पीड़न करने लगे। जुल्म सहते हुए विवाहिता ने एक पुत्री को जन्म दिया जो अब लगभग 6 वर्ष की है। विवाहिता का आरोप है कि वर्ष 2013 की 14 दिसंबर को ससुराल वालों ने उसके पिता को धोखे से फोन कर घर बुलाया और दो लाख रुपयों की मांग करने लगे। उन्होंने जब असमर्थता जताई तो उपरोक्त चारों ने मिलकर उसके पिता के साथ बुरी तरह मार पिटाई करते हुए उसे तथा उसकी पुत्री को घर से बेघर कर दिया। घायल अवस्था में विवाहिता के पिता को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पीड़िता ने एसएसपी को भेजे शिकायती पत्र में यह भी बताया कि उसके पति नाजिम ने बगैर तलाक मसवासी रामपुर निवासी सबीना नामक एक महिला से दूसरी शादी रचा ली। पीड़िता का आरोप है कि वह घटना के तत्काल बाद न्याय की गुहार लगाने कोतवाली काशीपुर पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। घटना के लगभग 7 वर्ष बाद कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में एसएसपी के निर्देश पर पति समेत चारों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरु किया है।
दंपति के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। चैकी आदर्श कालोनी क्षेत्र की एक दंपति ने पड़ौसी दंपति पर गाली गलौज कर मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी। पुलिस के मुताबिक आदर्श कालोनी नीलकंठ मंदिर के समीप निवासी पूजा अरोरा पत्नी चंचल अरोरा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके पड़ौस में मदन खन्ना का परिवार रहता है और उसकी किराने की दुकान है। महिला का आरोप है कि मदन खन्ना का पुत्र सन्नी खन्ना व उसकी पुत्रबधू घर के पास आकर गाली गलौज कर अभद्रता करते है। विरोध करने पर मारपीट पर उताऊ हो जाते है। महिला का कहना था कि 3जुलाई को दोनो उसके घर के पास आकर बिना किसी कारण गाली गलौज करने लगे। उसके विरोध करने पर मारपीट करने लगे। उसकी पुत्रियों से भी अभद्रता की। किसी तरह वह घर में छिप कर जान बचाई। महिला ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई। महिला ने खन्ना परिवार से जान माल का खतरा भी बताया। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ संबंधित धाराओं में ुमकप्रा दर्ज कर लिया है और जांच चैकी प्रभारी आदर्श कालोनी जय प्रकाश चन्द्र को दी गई है। फिलहाल आरोपी दंपति पुलिस की पकड़ से बाहर है।