कांग्रेसियों ने समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

0

उत्तरांचल दर्पण संवाददाता
हल्द्वानी। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष राहुल छिम्वाल ने नगर की समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन भेजा। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न महामारी के बाद किए गए लाकडाउन के दौरान कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में सभी वर्गों से शासन-प्रशासन का सहयोग किया गया। 3 माह से शहर की सभी व्यापारिक गतिविधियां लगभग बंद हैं। जिस कारण सभी व्यापारी भारी आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितयों में शहर के व्यापारियों द्वारा किए गए सहयोग से हमारा शहर कोरोना संक्रमण से लड़कर धीरे-धीरे सामान्य परिस्थिति की ओर अग्रसर होने का प्रयास कर रहा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि नगर निगम प्रशासन व्यापारियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए नगर निगम की दुकानों का 6 माह का किराया एवं छह माह का व्यावसायिक व गृह कर माफ करे। ज्ञापन में एआईसीसी के सदस्य सुमित हदयेश, नरेंद्र जीत सिंह, सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, रवि जोशी आदि के हस्ताक्षर हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.